trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11464359
Home >>जयपुर

राजस्थान में 70 सालों से चली आ रही है सांभरलेक को जिला बनाने की मांग, मिट्टी के नमक का कर्ज चुकाने लोगों ने राजधानी की ओर किया कूच

Sambharlek, Jaipur: राजस्थान में 70 सालों से सांभरलेक को जिला बनाने की मांग चल रही है, आज भी इसीक्रम में नारों के शोर के बीच सीएम गहलोत से जिला बनाने के लिए फुलेरा, नरेना और सांभरलेक से हजारों की संख्या में लोगों ने जयपुर के लिए कूच किया..

Advertisement
सांभरलेक को जिला बनाने की मांग तेज, जयपुर के लिए किया कूच.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 30, 2022, 02:49 PM IST

Sambharlek, Jaipur: राजस्थान में 7 दशकों से चली आ रही सांभरलेक को जिला बनाने की मांग को लेकर आज हजारों की संख्या में हुजूम राजधानी जयपुर की ओर कूच करने निकल चुका है, जहां शहीद स्मारक पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर जिला बनाने की मांग को लेकर प्रतिवेदन सौंपकर अपनी पुरजोर तरीके से मांग रखेगा. 

दरअसल सांभरलेक-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन चला आ रहा है, ऐसे में आज सांभरलेक, फुलेरा, नरेना सहित आसपास क्षेत्र के कस्बों के संपूर्ण बाजार बंद है. सभी लोग जयपुर के लिए रवाना हुए हैं, आपको बता दें की आजादी के बाद से ही सांभरलेक जिला बनाने की मांग करता रहा है.

जिले बनने के सभी मापदंड पूरा करता है, इसके बावजूद हर बार सरकार की ओर से इसे दरकिनार किया जा रहा है. ऐसे में लोग सांभरलेक के नमक का कर्ज अदा कराने को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे.

रिपोर्टर - अमित यादव

ये भी पढ़ें- झालरापाटन नगर पालिका ईओ की गुमशुदगी के पर्चे चस्पा, आखिर कहां हैं रूही तरन्नुम? पार्षदों का हंगामा, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम​

 

Read More
{}{}