trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11554498
Home >>जयपुर

Jaipur News: दतात्रेय होसबोले ने कहा- संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए

आरएसएस कल, आज और कल विषय पर व्याख्यान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बाले ने कहा कि संघ अंधों के बीच हाथी जैसा है, जिसको जितना समझ में आए उतना ही संघ लगता है. 

Advertisement
Jaipur News: दतात्रेय होसबोले ने कहा- संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए
Stop
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Feb 02, 2023, 04:17 AM IST

Dattatreya Hosbole Statement: आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बाले ने कहा कि संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए. केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा, क्योंकि दिल और दिमाग बनाना ही संघ का काम है. यही वजह है कि आज संघ का प्रभाव भारत के राष्ट्रीय जीवन में है.

बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया. आरएसएस कल, आज और कल विषय पर व्याख्यान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बाले ने कहा कि संघ अंधों के बीच हाथी जैसा है, जिसको जितना समझ में आए उतना ही संघ लगता है. संघमें प्रवेश करने वाले कुछ समय बाद लगता है कि संघ उस में प्रवेश कर गया. भौतिक रूप से भले ही उसे संघ में प्रवेश करने के बाद कुछ नहीं पाया लेकिन जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन जरूर महसूस होता है. यही कारण है कि संघ देश दुनिया में प्रभावी संगठन है.

भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू 

होस्बाले ने कहा कि यह हिन्दू राष्ट्र है, क्योंकि इस देश को बनाने वाले भी हिन्दू हैं. कुछ लोग कहते हैं कि वेद पुराण में हिन्दू नहीं है, लेकिन वेद पुराण में ऐसा भी नहीं कि इन्हें स्वीकार नहीं किया जाए. सत्य और उपयोगी बातों को स्वीकार करना चाहिए. डॉ. हेडगेवार इस व्याख्या में नहीं पड़े कि हिन्दू कौन हैं ? भारत भूमि को पितृ भूमि मानने वाले हिन्दू हैं. जिनके पूर्वज हिन्दू हैं, वे हिन्दू हैं. जो स्वयं को हिन्दू माने वो हिन्दू हैं. हम जिन्हें हिन्दू कहते हैं वह हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि आज संघ राष्ट्र जीवन के प्रमुख संगठन के नाते उभरा है.

कोई स्पृश्य या अस्पृश्य नहीं

होस्बाले ने कहा कि डॉ. हेडगेवार ने 1940 में संघ शिक्षा वर्ग में कहा था कि बाबा साहब अम्बेडकर भी एक शिविर में आए थे. तब बाबा साहब ने पूछा था कि अस्पृश्य और स्पृश्य कौन हैं ? तब हेडगेवार ने कहा हम सभी हिन्दू हैं. सभी वर्ण हम सभी में है. न कोई अस्पृश्य है ना ही कोई स्पृश्य. हम सभी चारों ही वर्णों के कार्यों को करते हैं.

लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की भूमिका

होस्बाले ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की भूमिका रही. ये बात विदेशी पत्रकारों ने लिखी थी. तमिलनाडु में मतांतरण के विरुद्ध हिन्दू जागरण का शंखनाद हुआ था. उन्होंने संघ के संघर्ष काल को बताया कि किस तरह से संघर्ष के दौर से संघ गुजरा. उस दौर का किया जिक्र जब पत्रकार संघ के कहने से खबर तक नहीं छापते थे, लेकिन आज संघ छपता है तो अखबार बिकता है. संघ के सैंकड़ो लोगों की हत्याएं हुई लेकिन संघ के कार्यकर्ता डरे नहीं है.

ये भी पढें- Union Budget 2023 :सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा 'थोथा चना बाजे घना' बोले- आमजन पूरी तरह से निराश

संघ ने हर दर्द को सहा और कहा एन्जॉय द पैन

उन्होंने कहा कि संघ ने हर दर्द को सहा और कहा एन्जॉय द पेन. आज राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर संघ है. संघ व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के कार्य करता रहेगा. समाज के लोगो को जोड़कर समाज के लिए काम करेगा. आज संघ के एक लाख सेवा कार्य चलते हैं. संघ एक जीवन पद्धति और कार्य पद्धति है. संघ एक जीवन शैली है और संघ आज एक आंदोलन बन गया है. हिंदुत्व के सतत विकास के आविष्कार का नाम आरएसएस है.

संघ की शाखा केवल व्यायामशाला नहीं, व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला

दत्तात्रेय होस्बाले ने कहा कि संघ पर आरोप लगाने वाले यह न समझे कि संघ की शाखा केवल शारीरिक व्यायाम कार्यक्रम करने वाली व्यायामशाला है. शाखा में राष्ट्रीय परिवर्तन हिंदुत्व के लिए बेसिक परिवर्तन और हिंदू समाज की स्थिति में परिवर्तन के लिए आत्मविश्वास से ओतप्रोत शक्तिशाली व्यक्तित्व निर्माण किया जाता है. संघ के स्वयंसेवक विविध संगठनों में काम कर रहे हैं. संघ की ओर से शुरू किए गए विविध संगठन आज नंबर वन पर है. संघ कुछ नहीं करेगा लेकिन स्वयंसेवक सब कुछ करेगा. स्वयंसेवक युग परिवर्तन के लिए तैयार रहें.

संघ न लेफ़्टिस्ट है और न राइटिस्ट बल्कि हम नेशनलिस्ट

दत्तात्रेय होस्बाले ने कहा कि संघ रिजिड नहीं बल्कि फ्लैक्सिबल है. सभी धर्म पंथ संप्रदाय का आदर करता है संघ स्वयं में सभी संत संप्रदाय नहीं बना. संघ न लेफ़्टिस्ट है और न राइटिस्ट बल्कि हम नेशनलिस्ट हैं. संघ सिर्फ राष्ट्र हित में काम करने वाला है. संघ देश में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ पर्यावरण जल सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी काम कर रहा है.

Read More
{}{}