trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11505305
Home >>जयपुर

Dates Benefits: इस विंटर सीजन खजूर देगा स्वाद और सेहत जानिए कैसे..

Dates Benefits:  खजूर एक ऐसा नट्स है जो शरीर को सर्दियों में गर्म रखता है. आपको बता दें की खजूर न्यूट्रिशन से भरपूर होता है,आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप खजूर खाकर खुद को हेल्थी रख सकते हैं. 

Advertisement
 विंटर सीजन खजूर देगा सेहत
Stop
Himadri Sharma|Updated: Dec 28, 2022, 09:02 PM IST

Dates Benefits: सर्दियों का मौसम है ऐसे में खजूर एक ऐसा फल है जिसे विंटर सीजन में अलग अलग तरीकों से खाया जाता है. खजूर एक ऐसा नट्स है जो शरीर को सर्दियों में गर्म रखता है. आपको बता दें की खजूर न्यूट्रिशन से भरपूर होता है साथ, ही यह सेहत को कई तरीको से फायदा पहुंचाता. रोज कम से कम आपको 2 -4 खजूर खाने चाहिए लेकिन ध्यान रहें की इसकी ज्यादा मात्रा आपको नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि, इसमें हाई शुगर इंटेक होता है.आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप खजूर खाकर खुद को हेल्थी रख सकते हैं. 

1.ब्रेन हेल्थ में सुधार

अगर आप चीजों और बातों को बार भूलते है तो आपको खजूर को अपनी डाइट में शामिल करता चाहिए। यह आपकी याददाश्त को मजबूत करता हैं. 
खजूर आपके दिमाग के कमा करने की गति को बेहतर बनता है. खजूर मस्तिष्क में प्लाक बनने से रोकने में मददगार हो सकता है.खजूर का सेवन एंग्जाइटी डिसऑर्डर को कम करता है और आपको स्ट्रेस मुक्त रखता है.

2.इम्यून सिस्टम में सुधार

खजूर आपके शरीर को कई तरह से एंटीऑक्सीडेंट देता है. जिससे आपको मौसमी बिमारियों से लड़ने की ताखत मिलती है. इसके सेवन से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. खजूर खाने से डीएनए की समय समय पर मरम्मत होती रहती है.

3. पाचन तंत्र में सुधार

खजूर में बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर पाया जाता हैं. ऐसे भोजन के तौर पर शामिल करने से आपको अच्छी मात्रा में फाइबर मिलता है जिससे आपके दीजेस्टिव सिस्टम में सुधार होता हैं. खजूर एक सर्विंग में लगभग 7 ग्राम फाइबर होता है. एक्सरसाइज से पहले खुजर खाने से आपको एनर्जी मिलती है.

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. प्रयोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें.)

 

यह भी पढ़ें :

Weight Loss: हेल्दी वेट लॉस तो शरीर में नजर आएंगे ये बदलाव,बॉडी लगेगी DISHA PATNI जैसी

Health Tips: क्या खाना छोड़ना है वजन कम करने का सही तरीका? जानिए इसके साइड इफ्फेक्ट

Skin Care:रेखा की तरह चेहरे का ग्लो बढ़ाएगा लौकी Face Cleanup,10रु बनाएगा नेचुरल ब्यूटी

Read More
{}{}