trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11304778
Home >>जयपुर

राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जो शुरू हुआ था, वो जमकर बरस रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश पाली में दर्ज की गई. 

Advertisement
राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी
Stop
Lalit Kumar|Updated: Aug 16, 2022, 11:41 AM IST

Jaipur: प्रदेश में जुलाई के महीने में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर अगस्त के महीने में भी जारी है. अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जो शुरू हुआ था, वो जमकर बरस रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में बादल जमकर बरसे. पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के भी कई हिस्सों में मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश पाली में दर्ज की गई. 

मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी
बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में जमकर बरसे बादल
बीते 24 घंटों में पाली में सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश दर्ज
अजमेर 10 एमएम, भीलवाड़ा 16 एमएम, कोटा 35.2 एमएम
बूंदी 42 एमएम, चित्तौड़गढ़ 21 एमएम, डबोक 36.1 एमएम
अंता बारां 21 एमएम, डूंगरपुर 39 एमएम, जालोर 46 एमएम
सिरोही 52 एमएम, बांसवाड़ा में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई 
करीब एक दर्जन जिलों में 15 एमएम तक बारिश दर्ज की गई 

मानसून की बारिश के चलते अब तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में जहां दिन का औसत तापमान करीब 30 से 31 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है,तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 21 से 22 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 33 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं रात का तापमान भी करीब 24 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः OBC आरक्षण पर सियासी घमासान, हरीश चौधरी ने अपनी ही पार्टी की सरकार को दी चेतावनी

तापमान में जबरदस्त गिरावट 
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज
करीब 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट की गई दर्ज
प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के नीचे दर्ज
करीब सभी जिलों में दिन का पारा 33 डिग्री से नीचे दर्ज
तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी और उमस से मिली राहत
जयपुर में बीती रात का पारा पहुंचा 24.4 डिग्री पर वहीं जयपुर में दिन का तापमान पहुंचा 31.7 डिग्री पर

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए सिस्टम का असर अभी अगले 24 घंटों तक और रहने की संभावना है, जिसके चलते करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, दौसा, अजमेर, प्रतापगढ़, बाडमेर, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही,जालौर , भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही 7 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

 Aaj ka Rashifal: सिंह राशिवालों के दूर हो जाएंगे सभी संकट, बस दिन में तीन बार लें ये नाम

पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट

 

Read More
{}{}