Home >>जयपुर

Breaking news: जयपुर सहित दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Jaipur: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही जयपुर और चंडीगढ़ तक इसका असर देखने को मिला. कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
Breaking news: जयपुर सहित दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Stop
Updated: Jan 11, 2024, 05:05 PM IST

Earthquake in Jaipur: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही जयपुर और चंडीगढ़ तक इसका असर देखने को मिला. कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए.

 

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हिंदू कुश रीजन में रहा, जो कि अफगानिस्तान में पड़ता है. इस भूकंप की तीव्रता 6.2 नापी गई है. जमीन से 213 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था. फिलहाल कहीं से भी किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं आई है.

कहां-कहां महसूस किए गए झटके

भूकंप के तेज इटको से पूरा उत्तर भारत कांप उठा, जैसे ही भूकंप के झटके लगे तो लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान में आए तेज झटके

वहीं पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप को लेकर एक्सपर्ट्स की ओर से पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कभी भी भूकंप के बड़े झटके आ सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह कब आएंगे. दिल्ली एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट गुजर रही है, जिसके चलते दिल्ली-हरिद्वार रीच और दिल्ली सरगोधा के साथ ही ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट है. इससे कई और दूसरे फॉल्ट भी जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 

Jhunjhunu News: अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में तीसरी बार हुआ हादसा, छत से गिरा प्लास्टर

Jodhpur News: खाप पंचायत का फिर बरपा कहर, आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ युवक

{}{}