trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12193548
Home >>जयपुर

Kotputli: चाइना बॉर्डर पर बनासूर का लाल हुआ शहीद, पिता के पार्थिव शरीर को देख उठाती रही बेटी; नम हुई सभी की आंखें

Kotputli News: कोटपूतली जिले के बानसूर के लाल बर्डर पर शहीद हो गया है. 4 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई थी. चार दिन बाद रविवार सुबह शहीद जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव माजरा अहीर पहुंचीं. 

Advertisement
Giraj Prasad was martyred on China border
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 07, 2024, 06:13 PM IST

Kotputli News: कोटपूतली जिले के बानसूर के लाल बर्डर पर शहीद हो गया है. अरुणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर पर बलवा पोस्ट पर तैनात 5 ग्रेडिनियर बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात बानसूर के गिर्राज प्रसाद यादव (46) 4 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई थी. चार दिन बाद रविवार सुबह शहीद जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव माजरा अहीर पहुंचीं.  जहां तिरंगा यात्रा के घर पहुंचने पर पिता की पार्थिव देह को देखकर बेटा शोहित यादव बेसुध हो गया.

वहीं, पति का पार्थिव शरीर देख वीरांगना अंजुलता (44) बार-बार बेहोश हो रही, जिसे रिश्तेदारों और परिजनों ने मुश्किल से उसे संभाला. बेटी अमीषा पिता के पार्थिव देह के पास बैठकर उन्हें बात करने के लिए कहती रही. इसके बाद लोगों ने संभालते हुए अंतिम दर्शन करवाए. अंतिम दर्शनों के बाद सूबेदार को सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी गई. पार्थिव देह करीब 9:30 अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम ले जाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग देश भक्ति के नारे लगाते हुए चले.

चार दिन बाद पहुंचा पार्थिव देह
सूबेदार गिर्राज प्रसाद का शव चार दिन बाद रविवार को उनके गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया. पार्थिव देह  के सुबह 8 बजे हरसौरा थाना क्षेत्र के आलनपुर पहुंची. जहां से ग्रामीणों ने सूबेदार के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली. सुबह करीब 8:30 बजे दो किलोमीटर दूर गांव माजरा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. सूबेदार की यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ा. इस दौरान भारत माता और सूबेदार गिर्राज प्रसाद अमर रहे के जयकारे लगते रहे. 

बता दे शहीद गिरिराज प्रसाद  को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, भाजपा नेता महेंद्र यादव, DSP सत्यनारायण मीणा, हरसौरा थानाधिकारी प्रदीप यादव समेत कई अधिकारी पहुंचेय

कौन हैं शहीद सूबेदार गिर्राज प्रसाद 
सूबेदार के भाई ने बताया कि,  गिर्राज प्रसाद अक्टूबर 1996 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.  एक बेटा शोहित यादव (25), बेटी अमीषा यादव (19) है. गिर्राज प्रसाद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर के है.  सबसे बड़ा भाई रोहिताश यादव विकलांग है और छोटा भाई भूपसिंह हरसौरा में  एक निजी स्कूल चलाते है.

तीन अप्रैल को पत्नी से हुई थी फोन पर बात 

परिवार ने बताया कि, तीन अप्रैल को गिर्राज प्रसाद ने पत्नी को फोन किया था.  सबकुछ ठीक लग रहा था.  घर- परिवार, खेती और बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा था. एक महीने पहले छुट्टी लेकर गांव आया था.

Reporter: Amit Yadav

यह भी पढ़ें : Rajasthan live News: लाखनी में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा,मंच से संबोधन शुरू, पढ़िए लाइव अपडेट्स

Read More
{}{}