trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11536404
Home >>जयपुर

Astrology : 15 फरवरी 2023 को शुक्र बना रहे राजयोग, इन राशियों की लग गई लॉटरी

Raj Yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई भी ग्रह दूसरी राशि में जाता है तो ग्रह की चाल बदल जाती है. और सभी 12 राशियों पर असर दिखता है. 15 फरवरी 2023 को शुक्र ग्रह मीन राशि में जाकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं जो कुछ राशियों के लिए धनलाभ और उन्नति का कारक बनेगा.

Advertisement
Astrology : 15 फरवरी 2023 को शुक्र बना रहे राजयोग, इन राशियों की लग गई लॉटरी
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Jan 20, 2023, 07:49 AM IST

Raj Yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई भी ग्रह दूसरी राशि में जाता है तो ग्रह की चाल बदल जाती है. और सभी 12 राशियों पर असर दिखता है. 15 फरवरी 2023 को शुक्र ग्रह मीन राशि में जाकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं जो कुछ राशियों के लिए धनलाभ और उन्नति का कारक बनेगा.

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र के मीन राशि में आने से बने मालव्य राजयोग के चलते नवम भाव जिसे भाग्य और विदेश का स्थान बताया गया है,पर असर दिखेगा. कर्क राशि वालों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत होगी. करियर में नई उड़ान भरने को तैयार रहें. कामकाज के लिए कई यात्राएं करनी पड़ सकती है. विदेश में पढ़ाई की इच्छा पूरी हो सकती है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

मीन राशि (Pisces Zodiac)
मीन राशि के लिए शुक्र का ये परिवर्तन मालव्य राजयोग बनाकर कुंडली में लग्न भाव में गोचर करेगा. जो आत्मविश्वास से आपको भर देगा. इस दौरान अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. बिजनेस में पार्टनरशिप में किये गये कामों का फायदा होगा. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी लेकिन फायदा भी मिलेगा. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. 

वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि वालों के लिए कुंडल के 11वें भाव में बना मालव्य राजयोग आपकी आय और लाभ स्थान पर असर डालेगा. ये योग आपके लिए शुभ है. जो आय बढ़ाने वाला साबित होगा. साथ ही शेयर, सट्टा और लॉटरी में निवेश का पूरा फायदा इस दौरान देखने को मिलेगा. करियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग हैं. शेयर मार्केट में फायदा हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य  जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

13 फरवरी तक 3 राशियों के लोगों के लोगों पर होगी धनवर्षा, शनि की राशि में हैं सूर्यदेव
 

 

Read More
{}{}