trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11315088
Home >>जयपुर

जयपुर: राज्य किसान आयोग में 10 विशेषज्ञों की नियुक्ति, ये सदस्य हुए शामिल...

राजस्थान किसान आयोग में दस कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों का मनोनयन किया गया है. सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान किसान आयोग में कृषि विशेषज्ञों और प्रगतिशील किसानों को मनोनीत किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
Stop
Shashi Mohan|Updated: Aug 23, 2022, 10:03 AM IST

Jaipur: राजस्थान किसान आयोग में दस कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों का मनोनयन किया गया है. सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान किसान आयोग में कृषि विशेषज्ञों और प्रगतिशील किसानों को मनोनीत किया है. आदेश के अनुसार कोटा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जी.एल. केसवा, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व निदेशक (अनुसंधान) डॉ. सुखदेव को कृषि अर्थशास्त्री, कृषि महाविद्यालय अलवर के पूर्व डीन ओ.पी. खेदड़ को जैव कृषि विशेषज्ञ, पशुपालन विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. राजेश मान को डेयरी विशेषज्ञ तथा फतहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एस. के खण्डेलवाल को पुष्प उद्यानिकी विशेषज्ञ के तौर पर आयोग में मनोनयन किया गया है.

इसी प्रकार उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रभूषण मौर्य प्रो. एवं डीन कॉलेज ऑफ हॉर्टीकल्चर एण्ड फोरेस्ट्री झालावाड़, काजरी (जोधपुर) के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. बीरबल को फसलोत्तर प्रबंध विशेषज्ञ, राज. राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के पूर्व निदेशक सुरेन्द्र कुमार जैन को निर्यात विशेषज्ञ, पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा को प्रगतिशील कृषक तथा सीकर के ग्राम अखेपुरा की सोहनी चौधरी को प्रगतिशील महिला कृषक के रूप में राजस्थान किसान आयोग में मनोनीत किया गया है.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें - कहीं आप भी नहाने के बाद ही सिंदूर तो नहीं लगा लेती, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती
यह भी पढ़ें - पति या पत्नी में से किसी के भी दिमाग में आ गए ये ख्याल तो समझ जाइए, रिश्ता टूटने को है

Read More
{}{}