trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12061570
Home >>जयपुर

Kotputli: अंजना पंवार ने ली सफाई कर्मचारियों की बैठक,मुलभुत सुविधाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश

Kothputli news: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार आज कोटपूतली दौरे पर रहीं.सभी सफाई कर्मचारियों सहित नगरपरिषद, चिकत्सा, शिक्षा विभाग के अधिकारियो व निजी सफाई ठेकेदारों की बैठक ली. सफाई से सबंधित कोई कार्य नहीं करवाया जाता है जो बिल्कुल गलत है.  .

Advertisement
सफाई कर्मचारियों की बैठक
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 15, 2024, 08:50 PM IST

Kothputli news: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार आज कोटपूतली दौरे पर रहीं. जहां नगरपरिषद मे सफाई कर्मचारियों की समस्याओ को लेकर सभी सफाई कर्मचारियों सहित नगरपरिषद, चिकत्सा, शिक्षा विभाग के अधिकारियो व निजी सफाई ठेकेदारों की बैठक ली. 

सुविधाओं को लेकर सभी से जानकारी ली 
 बैठक मे सफाई कर्मियों के हक व सुविधाओं को लेकर उपाध्यक्ष पंवार ने दिशा निर्देश. जिसमे कर्मचारी वेतन पीएफ ड्रेस ग्रुप इंसोरेंस पुनर्वास मेडिकल चेकअप आई कार्ड, बच्चों की शिक्षा जैसी सुविधाओं को लेकर सभी से जानकारी ली. जिसमे अधिकतर व्यवस्थाओ को तुरंत लागू कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये. जिसमे सफाई कर्मचारियों की वेतन व ड्रेस संबंधित व्यवस्था ठीक नजर आ. तो वहीं ड्रेस को लेकर कहा सभी कर्मचारियों की ड्रेस मौसम के अनुसार होनी चाहिए. जिन्हे जल्द बनवाने को लेकर कहां गया.

ड्रेस तैयार कर वितरण करने के निर्देश
 सफाई कर्मचारियों के निजी ठेकेदारों को एक हफ्ते के अंदर सभी सफाई कर्मचारियों ड्रेस तैयार कर वितरण करने के निर्देश दिये गये. साथ ही कर्मचारियों ने भी अपनी समस्या बताते हुये कहा पिछले दिनों सफाई कर्मियों की भर्ती खोली गई थी. उस भर्ती मे उच्च जातियों के सफाई कर्मियों को भर्ती कर लिया गया. जो सफाई ना करके कार्यालयों मे बैठे रहते या कार्यालय संबधित काम करते है लेकिन सफाई से सबंधित कोई कार्य नहीं करवाया जाता है जो बिल्कुल गलत है. 

यह रहें मौजूद 
 ऐसे मे जिनका हक है उन्हें वंचित होना पड़ रहा है. उपाध्यक्ष पंवार कहा ये समस्या पुरे राजस्थान मे सुनने मे आ रहीं है. इस विषय पर जाँच करवा कर सभी को काम करवाने के लिये कहा जायेगा अन्यथा सफाई कर्मी का काम छोड़ कर जा सकते है.पंवार ने कहा देश के प्रधानमंत्री का कहना है. जो अंतिम पंक्ति मे बैठा है उसको सबसे पहले देश का मान समान मिलना चाहिए सफाई कर्मियों ने जिस प्रकार कोरोना कॉल मे काम किया वो बहुत ही तारीफे काबिल है.
जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने सभी का समान भी किया. बैठक मे नगरपरिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, ASP नेमचंद सिंह, बिईईओ रामसिंह यादव, चिकत्सा विभाग से प्रमोद बधोरिया सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर शहर में निकाली रैली,डीएम ने दी यातायात नियमों की जानकारी

Read More
{}{}