trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11373640
Home >>जयपुर

आखिरकार अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी तोड़ी चुप्पी, 'मुख्यमंत्री' के सवाल पर दिया ये बड़ा बयान

Sachin Pilot : अशोक गहलोत के बाद आखिरकार सचिन पायलट ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है, 'मुख्यमंत्री' के सवाल पर उन्होंने उम्मीद जताई है कि आलाकमान सकारात्मक फैसला लेगा.

Advertisement
आखिरकार अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी तोड़ी चुप्पी, 'मुख्यमंत्री' के सवाल पर दिया ये बड़ा बयान
Stop
Manohar Vishnoi|Updated: Sep 29, 2022, 10:33 PM IST

Sachin Pilot : राजस्थान का सियासी घमासान अब अपने आखिरी पड़ाव आ पहुंचा है. लिहाजा इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ पहुंच कर सोनिया गांधी से मुलाकात की है. सोनिया गांधी से लंबी मंत्रणा के बाद पायलट ने पहली बार इस सियासी घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

सचिन पायलट ने कहा कि 10 से 12 महीने बचे हैं. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान में 30 साल से परंपरा रही है कि 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार आती है. उस परंपरा को हम लोग मिलकर तोड़ेंगे. हमें उम्मीद है सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़े तो परंपरा को तोड़ सकते हैं. आलाकमान ने सबसे बात की है. हमने अपनी बात रखी है इस मामले पर आलाकमान सकारात्मक फैसला लेगा.

गहलोत यूं ही नहीं कहलाते सियासत के जादूगर.. हवा का भी बदल देते रूख!

एक घंटे चली मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि मैंने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. उन्होंने शांतिपूर्वक मेरी बात सुनी. हमने जयपुर में जो कुछ भी हुआ उसको लेकर विस्तार से बातचीत की. मैंने उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है, साथ ही उन्हें अपना फीडबैक भी दे दिया है. राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी ही लेंगी.

इससे पहले अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर मांफी मांगी थी. गहलोत ने कहा था कि मंगलवार की घटना के बाद मैंने तय कर लिया कि अब मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा. आलाकमान ने पूरा विश्वास करके मुझे जो जिम्मेदारी दी. मैं प्रदेश अध्यक्ष एआईसीसी महासचिव सहित कई पदों पर रहा हूं.  2 दिन पहले जो घटना हुई समय खुद दुखी और आहत हुआ हूं. मैंने सोनिया गांधी को सॉरी फील  किया. मुख्यमंत्री बने रहने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि इसपर सोनिया गांधी को फैसला लेना है. 

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

Read More
{}{}