trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11266119
Home >>जयपुर

बगरू विधानसभा के 6 दिव्यांगों को मिली सौगात, विधायक गंगा देवी ने वितरित की स्कूटी

बगरू विधायक गंगा देवी मुख्य आतिथ्य और समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अशोक बैरवा की अध्यक्षता में गांधी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसूचित जाति छात्रावास में दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी वितरण समारोह आयोजित किया गया. 

Advertisement
6 दिव्यांगों को मिली सौगात
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 20, 2022, 02:27 PM IST

Bagru: बगरू विधायक गंगा देवी मुख्य आतिथ्य और समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अशोक बैरवा की अध्यक्षता में गांधी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसूचित जाति छात्रावास में दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी वितरण समारोह आयोजित किया गया. 

यह भी पढ़ें - शिलान्यास समारोह में सरपंचों को नहीं बुलाने से अज्ञात लोगों ने तोड़ी अनावरण पट्टिका

विधायक गंगा देवी की अनुशंसा पर उनके कोष प्रदत्त राशि से बगरू विधानसभा क्षेत्र के निवासी सीताराम, ब्रजमोहन, गणेश नारायण, बाबूलाल सहित 6 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की गई. इस अवसर पर मौजूद दिव्यांग जनों का हौंसला अफजाई करते हुए विधायक गंगा देवी ने कहा कि आप अपने आप को किसी से कम ना समझे क्योंकि भगवान सबको कोई ना कोई विशेषता देकर धरती पर भेजता है. 

ईश्वर ने भले ही शारीरिक रूप से आपको अक्षम बनाया होगा लेकिन कोई अन्य मानसिक या बौद्धिक योग्यता जरूर दी है, जिसके दम पर आप दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकते है. स्कूटी पाकर दिव्यांग जनों ने खुशी जाहिर की ओर विधायक का आभार जताया. इस दौरान छात्रावास अधीक्षक शारदा खटिक भगवती चौधरी, बगरू ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामबाबू शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Reporter: Amit Yadav

 जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

उदयपुर में बारिश से सड़क बनी दरिया, आज स्कूल नहीं जा सके कई बच्चे

पधारों म्हारे देस : टूरिज्म में केरला को पछाड़ नंबर वन बना राजस्थान

Read More
{}{}