trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11834535
Home >>जयपुर

फ्लाइट में आया 23 साल के युवक को हार्ट अटैक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, जा रहा था लखनऊ से शारजहां

Heart Attack in Flight in Jaipur : विमान में यात्री को अटैक ! इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को हार्ट अटैक, पाकिस्तान सीमा तक पहुंची फ्लाइट को लाया गया, लखनऊ से शारजाह जा रही थी फ्लाइट, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement
फ्लाइट में आया 23 साल के युवक को हार्ट अटैक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, जा रहा था लखनऊ से शारजहां
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 21, 2023, 03:22 PM IST

Heart Attack in Flight in Jaipur : जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार देर रात एक विमान की मेडिकल इमरजेंसी में लैंडिंग कराई गई. एटीसी की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कम्प मच गया. हालांकि तुरंत ही प्रशासन के लोगों ने एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य संसाधनों को रनवे के पास एप्रन में एकत्रित किया.

यह वाकया इंडिगो की लखनऊ से शारजाह जा रही फ्लाइट में हुआ. यह फ्लाइट लखनऊ से रवाना हुई थी और करीब डेढ़ घंटे की उड़ान के बाद जब पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर रही थी, उसी दौरान अंदर बैठे एक यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की. यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए विमान को वापस मोड़कर जयपुर के एयर स्पेस में लाया गया. यहां रात 11:10 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यात्री को तुरंत ही विमान से उतारकर नजदीकी ईएचसीसी अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि यात्री 23 वर्षीय युवक है, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बाद में देर रात 12:50 बजे अन्य यात्रियों को लेकर फ्लाइट शारजाह के लिए रवाना हो गई. विमान में करीब 190 यात्री सवार थे. हालांकि इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक जयपुर एयरपोर्ट पर रुकी रही.

ऐसे हुआ घटनाक्रम

- जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
- इंडिगो की फ्लाइट 6E-1423 का मामला
- लखनऊ से रात 9:45 बजे रवाना हुई थी फ्लाइट

- फ्लाइट जब पहुंचने वाली थी पाकिस्तान के एयर स्पेस में
- तब विमान में यात्री की बिगड़ी तबीयत
- वापस लौटकर पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर कराई विमान की लैंडिंग

- अन्य यात्रियों को लेकर रात 12:50 बजे फ्लाइट हुई शारजाह के लिए रवाना
- यात्री नंथा गोपाल को आया था हार्ट अटैक 

ये भी पढ़ें-

 जयपुर में हो रही G 20 की बड़ी बैठक, अमेरिका, ब्रिटेन,चीन,कनाडा के प्रतिनिधि होंगे शामिल

कपूर के गोली ऐसे करेगी जुकाम और सर्दी में मदद, जड़ से मिटेगा

Read More
{}{}