trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11312487
Home >>जयपुर

मरुधरा के 22 बांधों में से 16 पानी से लबालब, 82% पर पहुंचा जलस्तर, अब जल संकट का खतरा टला

राजस्थान के बड़े बांध और तलाब सब लबालब हो गए हैं. जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है. राज्य के 22 बड़े बांध जल युक्त हैं. जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है.

Advertisement
Ashish Chauhan|Updated: Aug 21, 2022, 04:05 PM IST

Jaipur: राजस्थान के जिन बांधों में भीषण गर्मी में एक बूंद पानी नहीं बचा था,अब उन्ही बांधों पर जमकर खुशियां बरस रही हैं. राजस्थान के 22 बड़े बांधों में से 16 बांध लबालब हैं. इन सभी बांधों में 82 फीसदी जलस्तर पहुंच गया है. ऐसे में अगले साल पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी.

 6647 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज 

राजस्थान के बड़े बांध और तलाब सब लबालब हो गए हैं. जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है. राज्य के 22 बड़े बांध जल युक्त हैं. जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. पिछले साल इन बड़े बांधों में मानसून सीजन में सिर्फ 45 फीसदी ही पानी था. लेकिन अबकी बार जलस्तर 82 फीसदी तक पहुंच गया है.सभी बड़े बांधों की क्षमता 8104 एमक्यूएम है, जिसमें से 6647 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज की गई है.

अभी बांधों में जलस्तर और बढ़ेगा

राणा प्रताप सागर 96%, कोटा बैराज 96% ,जवाहर सागर 71% , माही बजाज सागर 93% ,हारो डैम 100% , गलवा 98%, पार्वती डेम 83% , गुढा डेम 95% पानी आ चुका है.इसके अलावा जाखड डेम 100% , जयसमंद 70% , सोम कमला अंबा 90% , बीसलपुर बांध 56% , पार्वती डैम 100% , मोरेल डैम 48% , जवाई बांध में 51 फीसदी पानी की आवक हो चुकी है. अभी करीब डेढ़ महीना बारिश का सीजन और बचा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बांधों में जलस्तर और बढ़ेगा. ताकि आने-वाले सालों में पानी का संकट दूर होगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी

हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1312606","source":"Bureau","author":"","title":"राजस्थान में जमकर बरसी खुशियां, मानसून की मेहरबानी बरकरार","timestamp":"2022-08-21 15:31:59","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

राजस्थान के 22 बडे बांधों में से 16 बांध लबालब है.इन सभी बांधों में 82 फीसदी जलस्तर पहुंच गया है.ऐसे में अगले साल पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. राजस्थान के बडे बांधों अबके मानसून लबालब हो गए है.जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है.राज्य को 22 बडे बांध पानी पिलाने है,जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है.पिछले साल इन बडे बांधों में मानसून सीजन में सिर्फ 45 फीसदी ही पानी था,लेकिन अबकी बार जलस्तर 82 फीसदी तक पहुंच गया है.सभी बडे बांधों की क्षमता 8104 एमक्यूएम है,जिसमें से 6647 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज की गई है

\n","playTime":"PT1M21S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/rajasthandam000.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/there-is-a-lot-of-happiness-in-rajasthan-the-blessings-of-monsoon-remain-intact/1312606","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2022/08/21/1278664-venga-30.png?itok=7QhyS6kX","section_url":""}
{}