trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11270710
Home >>जयपुर

32 ट्रेनी आरटीएस का पदस्थापन, 262 नायब तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर

राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 262 नायब तहसीलदार एवं कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए हैं.

Advertisement
32 ट्रेनी आरटीएस का पदस्थापन, 262 नायब तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर
Stop
Bharat Raj|Updated: Jul 23, 2022, 04:45 PM IST

Jaipur: राजस्थान तहसीलदार सेवा के 132 प्रशिक्षु एवं 262 नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के पदस्थापन/तबादला आदेश जारी किए गए हैं. राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन तबादला आदेशों में आरटीएस बेच- 30 के 132 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का पदस्थापन किया गया है.

इन प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण शुक्रवार को ही आरआरटीआई अजमेर में संपन्न हुआ था. इनमें 124 को गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 8 को अनुसूचित क्षेत्र में पद स्थापित किया गया है. इसी प्रकार राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 262 नायब तहसीलदार एवं कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए हैं.

राजस्व मंडल की अतिरिक्त निबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि यह सभी आदेश राजस्व मंडल की वेबसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं जिन्हें ऑनलाइन देखा जा सकता है.

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}