trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11403182
Home >>जयपुर

जयपुर में 19 विधानसभा क्षेत्रों में 123 मतदान केंद्र हुए कम, जानें आपके यहां कितने

रिटर्निंग अधिकारियों के आधार पर जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 123 मतदान केंद्रों कम हो गए हैं. इसके आधार पर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्गठन के पश्चात अब 4 हजार 529 मतदान केंद्र होंगे. 

Advertisement
जयपुर में 19 विधानसभा क्षेत्रों में 123 मतदान केंद्र हुए कम, जानें आपके यहां कितने
Stop
Deepak Goyal|Updated: Oct 20, 2022, 11:45 AM IST

Jaipur: विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के आधार पर जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 123 मतदान केंद्रों कम हो गए हैं. मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थीकरण और पुनर्गठन करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों से प्रस्ताव लिए गए थे.  

इसके आधार पर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्गठन के पश्चात अब 4 हजार 529 मतदान केंद्र होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में वर्तमान में 4 हजार 652 मतदान केंद्र हैं, जो अब घटकर 4 हजार 529 हो गई है. 

राजपुरोहित ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम थी, जिसे दूसरे मतदान केंद्रों पर मर्ज किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार, एक मतदान केंद्र पर 1400 मतदाता तक हो सकते हैं. उसी आधार पर मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Diwali 2022 Special Sweets: इस दिवाली जोधपुर में जलाए नहीं, खाए जा रहे पटाखे

राजपुरोहित ने बताया कि 1 जनवरी 2023 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा. 

Read More
{}{}