trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11563416
Home >>Dungarpur

दो बच्चों की मां ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, बीमारी से परेशान चल रही थी महिला

  जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कैंसर बीमारी से परेशान थी. इधर घटना के समय पति सामान लेने बाजार गया हुआ था. बाजार से लौटने पर पत्नी को फंदे पर लटका पाया था.

Advertisement
दो बच्चों की मां ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, बीमारी से परेशान चल रही थी महिला
Stop
Akhilesh Sharma|Updated: Feb 08, 2023, 05:45 PM IST

डूंगरपुर:  जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कैंसर बीमारी से परेशान थी. इधर घटना के समय पति सामान लेने बाजार गया हुआ था. बाजार से लौटने पर पत्नी को फंदे पर लटका पाया था. इधर पुलिस ने मामले की सुचना पीहर पक्ष को दी है . वही महिला की मौत के बाद उसके दो बच्चो के सिर से माँ का साया उठ गया है.

धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव निवासी हांजा कोटेड ने बताया कि उसकी पत्नी रीना कोटेड कैंसर की बीमारी से परेशान थी . उसका इलाज भी चल रहा है . इधर आज उसकी 6 साल बड़ी बेटी स्कूल गई हुई थी वही उसकी पत्नी व डेढ़ साल छोटी बेटी घर पर थी. वहीं, वह घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था. इधर दोपहर को जब पड़ोस में दूसरे घर में रह रही उसकी सास खाना देने घर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था.

सास ने बहू को आत्महत्या रोकने की कोशिश की

सास ने अपनी बहू को काफी आवाज दी, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. जिस पर सास ने बगल में खिड़की से अन्दर देखा तो उसकी बहु फंदे से लटकी हुई थी. इधर बहू को फंदे से लटका देख सास के होश उड़ गए. सास खिड़की में लगी ईटों को हटाकर अंदर घुसी और फंदे की रस्सी को काटकर रीना को नीचे उतारा, लेकिन तब तक रीना की मौत हो चुकी थी. इधर सास ने घटना की जानकारी अपने बेटे व अन्य परिजनों को दी. सूचना पर हांजा मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी है . पीहर पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी . फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है . वही महिला की मौत के बाद उसके दो बच्चो के सिर से माँ का साया उठ गया है .

Read More
{}{}