trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12325937
Home >>Dungarpur

रात में वाहनों पर पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस का एक्शन, 32 पावर बाइक और एक कार जब्त,बाइक से स्टेंट करते 3 बदमाश गिरफ्तार

Dungarpur News: रात में वाहनों पर पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 32 पावर बाइक और एक कार जब्त किया है. साथ ही बाइक से स्टेंट करते 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
रात में वाहनों पर पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस का एक्शन, 32 पावर बाइक और एक कार जब्त,बाइक से स्टेंट करते 3 बदमाश गिरफ्तार
Stop
Akhilesh Sharma|Updated: Jul 07, 2024, 08:34 PM IST

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में रात्रि में बाइकर्स द्वारा लूट की मंशा से वाहनों पर पथराव की घटनाओं के बाद अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. जिले की कोतवाली और धंबोला पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने, स्टंट करने और एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 पावर बाइक और एक कार को जब्त किया है. वही स्टंट करते 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर जिले की एसपी मोनिका सैन ने बताया की पिछले कुछ दिनों से रात्रि में बाइकर्स द्वारा लूट की मंशा से वाहनों पर पथराव की घटनाएं हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे बाइकर्स के खिलाफ अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत  पावर बाइकर्स, स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनधारियों के खिलाफ रिंग रोड और अन्य जगहों पर  कार्रवाई करते हुए 19 पावर बाइक को जब्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक कार को भी पकड़ा है. पुलिस ने स्टंटबाजी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पंकज,संजय और दिलीप को गिरफ्तार किया है.  इसी तरह धंबोला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तेज गति से वाहन चलाने, स्टंट करने और एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 पावर बाइक को जब्त किया है.

Read More
{}{}