trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11918974
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: विधानसभा चुनाव में शामिल होंगे इतने मतदाता

Dungarpur latest News: विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही डूंगरपुर जिले में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. निर्वाचन विभाग ने डूंगरपुर जिले में मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इस बार चुनाव में कुल 10 लाख 55 हजार 880 मतदाता शामिल होगें.

Advertisement
फाइल फोटो
Stop
Akhilesh Sharma|Updated: Oct 17, 2023, 12:04 PM IST

Dungarpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही डूंगरपुर जिले में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. जिले में राजनैतिक दल जहा अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. वही निर्वाचन विभाग भी अपनी चुनावी तैयारियों में लगा गया है. निर्वाचन विभाग ने डूंगरपुर जिले में मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. 

इतने  मतदाता होगें शामिल 

डूंगरपुर जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 10 लाख 55 हजार 880 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसके तहत डूंगरपुर जिले में 52 हजार 612 युवा मतदाता पहली बार मतदान देगें. वही 100 साल से ऊपर के 447 मतदाता मतदान देगें.

डूंगरपुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर  ने बताया कि जिले में 5 लाख 32 हजार 915 पुरुष मतदाता और 5 लाख 14 हजार 547 महिला मतदाता शामिल है . वही इस बार विधानसभा चुनाव में 52 हजार 612 युवा पहली बार मतदान करेंगे . और 100 साल से ऊपर के 447 मतदाता मतदान करेंगे . इसके अलावा 12 हजार 16 दिव्यांग मतदाता भी शामिल है .

उप निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया की डूंगरपुर जिले में 447 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 साल से अधिक है . उन्होंने बताया की इस बार 80 साल से ऊपर की आयु वाले मतदाताओं को घर बैठे मतदान देने मुहैया कराई जाएगी. जिसके लिए उन लोगों को एक फ़ार्म दिया जाएगा. जिसको भरकर उन्हें जमा करवाना होगा. जिसके बाद आवेदन करने वाले मतदाताओ को घर बैठे मतदान करवाया जाएगा .

आपको बता दे घर बैठे मतदान की सुविधा इस साल पहली बार लागू किआ जा रहा है. जिससे बजूर्ग मतदाताओ को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Read More
{}{}