trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12146929
Home >>Dholpur

Dholpur news: जानें क्यों खास है बाबा अचलेश्वर का मंदिर, आखिर क्या है इसकी कहानी

Dholpur news: धौलपुर राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर बीहड़ स्थित बाबा भोलेनाथ का ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है, इसका नाम है अचलेश्वर मंदिर, आखिर क्या है इस मंदिर की कहानी.  

Advertisement
अचलेश्वर मंदिर,
Stop
Bhanu Sharma|Updated: Mar 08, 2024, 04:14 PM IST

Dholpur news: धौलपुर राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर बीहड़ स्थित बाबा भोलेनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है अचलेश्वर. वैसे तो यहां पर रोजाना ही राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों के श्रद्धालु आते हैं,

लेकिन आज महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. इस मंदिर के कि मानता है कि यहां पर दूर-दूर से कन्याएं औरतें पुरुष साधु संत पूजा भक्ति करने के लिए आते हैं, और महाकाल का पाठ होता है. कन्याएं अपनी वर की महादेव से मनोकामनाएं मांगती हैं,इस मंदिर पर आने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

चंबल नदी के बीहड़ों में मौजूद प्राचीन महादेव मंदिर के बारे में कई मान्यताएं जुड़ी हैं.भक्तों की मानें तो यह मंदिर करीब हजार वर्ष पुराना है. पहले बीहड़ में डकैतों की वजह से लोग यहां बेहद कम आते थे. लेकिन जैसे-जैसे स्थितियां बदलने लगी वैसे वैसे दूर-दूर से लोग यहां भगवान शिव के दर्शन करने आने लगे.यहां की धार्मिक मान्यताओं के अलावा एक और चौंकाने वाली बात है.

  ऐसा कहा जाता है कि यह शिवलिंग सुबह के समय लाल, दोपहर में केसरिया और रात को सांवला हो जाता है.इस मंदिर को अचलेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है,लेकिन चमत्कारी शिवलिंग के रहस्य से पर्दा अब तक नहीं उठ पाया है.मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों ने चंबल पुल के बगल से रास्ता बनाया.

 जैसे-जैसे खुदाई होती गई वैसे-वैसे शिवलिंग की चौड़ाई बढ़ती गई. इस अद्भुत अचलेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की काफी श्रद्धा है. कहते हैं कि इस रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन करने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार उड़ीसा से इंसान आते हैं, सभी की इच्‍छाएं पूरी होती है.जीवन की सभी तरह की तकलीफ दूर हो जाती हैं.

दर्शन करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है

महादेव के इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां कुंवारे लड़के और लड़कियां अपने मनचाहे जीवनसाथी की कामना ले कर आते हैं और शिवजी उसे पूरा करते हैं, आज पहला सावन का सोमवार के दिन शिवजी को जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. अविवाहित यदि यहां 16 सोमवार जल चढ़ाते हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

 साथ ही विवाह में आ रही अड़चने भी दूर होती हैं.श्रद्धालु बताते हैं कि शिवलिंग के पास दस फीट का सर्प आता हैं और शिवलिंग की परिक्रमा देकर चला जाता हैं, लेकिन किसी को टच नहीं करता है.

एक हजार पुराना है अचलेश्वर महादेव मंदिर

धोलपुर से पांच किलोमीटर दूर चंबल नदी के किनारे बीहड़ों में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर को करीब एक हजार साल पुराना बताया जाता है. शिवलिंग की खुदाई प्राचीन समय में राजा-महाराजाओं ने भी कराई,लेकिन शिवलिंग का कोई छोर नहीं मिलने पर खुदाई बंद का दी गई.

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Cut : राजस्थान को मिली राहत, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर,देखें नए दाम

 

Read More
{}{}