trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11863577
Home >>Dausa

Rajasthan politics: BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुची दौसा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी हु्ए र्वतमान सरकार पर हमलावर, कहीं ये बातें

Rajasthan politics: 2 सितंबर को रणथंभौर से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने आज दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां से भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने यात्रा की अगवानी की.   

Advertisement
Rajasthan politics: BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुची दौसा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी हु्ए र्वतमान सरकार पर हमलावर, कहीं ये बातें
Stop
Ashish Maheshwari|Updated: Sep 09, 2023, 10:36 PM IST

Rajasthan politics: 2 सितंबर को रणथंभौर से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने आज दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां से भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने यात्रा की अगवानी की इस दौरान रथ पर यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी , प्रभु लाल सैनी , सांसद जसकोर मीणा , भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर , प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर , जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा , यात्रा के दौसा जिले के संयोजक अभय शंकर शर्मा, दौसा नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेश घोषी , सिकन्दर वधावन सहित कई भाजपा के पदाधिकारी रथ पर सवार रहे. 

इस दौरान मीडिया के मुखातिब होते हुए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा महवा बीसवीं विधानसभा है जहां यात्रा पहुंची है यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है चतुर्वेदी कहा लोगों का समर्थन यह प्रदर्शित कर रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस का 5 साल का शासन अराजकता की भेंट चढ़ा रहा झूठ और फरेब का बोल बाला रहा यहां ना महिलाएं सुरक्षित है ना युवा सुरक्षित है वहीं किसानों से किये वादे पूरे नही हुए युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है ऐसे में आम आदमी परिवर्तन चाहता है. 

वहीं पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह आश्चर्य की बात है की लोकतंत्र के इतिहास में राजस्थान में सरकार का ही मंत्री किसानों को ट्रांसफार्मर दिलवाने के लिए धरना दे रहा है ऐसे में इस सरकार के क्या हाल रहे होंगे इससे हर कोई अंदाजा लगा सकता है भी सैनिक ने कहा कांग्रेस बीजेपी की चिंता नहीं करें वह खुद की चिंता करें सरकार के मंत्री सरकार के खिलाफ हो रहे हैं सरकार का मंत्री ही जब सरकार के खिलाफ धरना दे तो यह सविंधान की अनुपालन नहीं कह सकते ऐसे में मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि सरकार का मंत्री कलेक्टिव रिस्पांसिबिलिटी के लिए जिम्मेदार होता है. 

वहीं सांसद जसकोर मीणा ने भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा दौसा जिले से तीन विधायक राजस्थान सरकार में मंत्री है और तीनों ही लूट मचा रहे हैं भारत सरकार की योजनाओं का जो पैसा आ रहा है उसमें जमकर करप्शन कर रहे हैं सांसद जसकोर मीणा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा परिवर्तन यात्रा को भाजपा की अंतिम यात्रा के बयान पर पलटवार करते कहा कांग्रेस के नेता भी अब अंतिम सांस गिन रहे हैं 

परिवर्तन तो होकर रहेगा जिस तरीके से केंद्र में कांग्रेस का नामो निशान मिट चुका है इस बार राजस्थान से भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा वहीं पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने कहा बीजेपी जीतेगी और कांग्रेस ढुलकेगी. भाजपा की परिवर्तन यात्रा ने महवा से बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में सांयकाल प्रवेश किया जहां रात्रि विश्राम बांदीकुई में ही रहेगा तो वही 10 सितंबर को सुबह यात्रा बांदीकुई से रवाना होकर सिकराय विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए दौसा जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी जहां भाजपाई की यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे

यह भी पढ़े-  सुखजिंदर रंधावा ने ED, CBI को बताया BJP का लीडर

Read More
{}{}