trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11739490
Home >>Dausa

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, हरियाणा ने 4-2 से दी पेनल्टी शूट करके अपने नाम किया खिताब

दौसा में देर रात को हुआ अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का समापन खिताबी मुकाबला रहा हरियाणा के नाम जिसमें 4-02 से हरियाणा ने नेपाल को दी शिकस्त पेनल्टी शूट में हुआ फाइनल खेल का निर्णय विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दिया एक लाख का नगद इनाम. 

Advertisement
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, हरियाणा ने 4-2 से दी पेनल्टी शूट करके अपने नाम किया खिताब
Stop
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Jun 15, 2023, 08:42 PM IST

Dausa news: दौसा जिला मुख्यालय पर देव गिरी पर्वत की तलहटी में 10 जून से चल रहे डे नाइट अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का देर रात्रि को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ फाइनल मुकाबला नेपाल और हरियाणा के बीच हुआ दोनों टीमों में कड़ा संघर्ष हुआ इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में हरियाणा ने नेपाल को 4-2 से शिकस्त दी खेल का रोमांच देखते हुए देर रात्रि तक हजारों खेल प्रेमी मैदान पर डटे रहे और दोनों टीमों के खेल का बेहतर प्रदर्शन देखते रहे.

खेल के मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हाफ टाइम बाद मैच फिर से शुरू हुआ मैच के 76 वे मिनट में नेपाल के जर्सी नंबर 16 शौर्य ने हरियाणा पर एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी वही खेल के 89 वे मिनट में हरियाणा के नो नंबर खिलाड़ी हितेश ने नेपाल पर गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया इसके बाद फिर से दोनों टीमों में संघर्ष हुआ लेकिन नियत समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी 1-1 पर बराबर रही ऐसे में दोनों टीमों को 15:15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया 

लेकिन उसमें भी दोनों टीमें एक दूसरे पर कोई गोल नहीं कर सकी ऐसे में निर्णयको ने मैच का निर्णय करने के लिए पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया जिसके चलते हरियाणा ने 4-2 से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले पर कब्जा किया. टूर्नामेंट के संपन्न होने पर जमकर रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई तो वहीं विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में विजेता रही

 हरियाणा टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई तो वहीं उपजाति नेपाल को ट्रॉफी के साथ पचास हजार रुपये की नगद राशि दी गई वही मैन ऑफ द सीरीज हरियाणा के नौ नंबर खिलाड़ी हितेश रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच हरियाणा के गोलकीपर रहे

यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी रहे उन्होंने कहा दोनों ही टीमों ने खेल का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया एक की हार तय थी लेकिन निराशा की कोई बात नहीं वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा भविष्य में इससे भी अच्छा टूर्नामेंट करवाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के इस मैदान को भी भव्य रूप दिया जाएगा ताकि खिलाड़ी और खेल प्रेमी सुकून से यहां खेल सके वह मैचों को देख सके .

Read More
{}{}