Home >>Dausa

दौसा में हादसों का शुक्रवार! तीन अलग-अलग हादसों में तीन मौतें

Dausa News : तीन अलग अलग हादसों में तीन की मौत, वही दो लोग हुए घायल घायलो का उपचार जारी, सलेमपुरा गांव के समीप हुए हादसे में पिता पुत्र की मौत, वही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुई एक कि मौत एक घायल

Advertisement
दौसा में हादसों का शुक्रवार! तीन अलग-अलग हादसों में तीन मौतें
Stop
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Apr 14, 2023, 05:05 PM IST

Dausa News : दौसा जिले में बीती रात हुए तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वही दो लोग घायल हो गए पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये तो वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है वहीं पुलिस हादसों के कारणों की जांच में भी जुटी हुई है

पहला सड़क हादसा रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में लालसोट रोड पर सलेमपुरा गांव के समीप हुआ जहां बाइक पर सवार पिता-पुत्र के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर ही पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पिता पुत्र के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया घटना करीब रात्रि को 3:00 बजे की बताई जा रही है हादसे में मृतक पिता रिटायर्ड फौजी है तो वही पुत्र नवीन खोज में पद स्थापित है घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द करवाया जाएगा मृतक पिता-पुत्र अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के हलदेनिया गांव के निवासी हैं.

वही दूसरा हादसा भी रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ढोलावास गांव के समीप हुआ जहां एक लोडिंग जीप के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें लोडिंग जीप में सवार चालक और परिचालक घायल हो गए हादसे में परिचालक की मौत हो गई तो वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मृतक परिचालक का शव रामगढ़ पचवारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तो वहीं घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया दोनों हादसों की रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

वहीं तीसरा सड़क हादसा मानपुर थाना क्षेत्र में nh21 पर हुआ जहां एक टाटा लोडिंग के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था टाटा लोडिंग के केबिन में चालक और परिचालक दोनों बुरी तरह फस गए सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल चालक और परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें सिकराय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों का उपचार जारी है तीनो ही सड़क हादसे अज्ञात वाहन की टक्कर से बताए जा रहे हैं ऐसे में अब रामगढ़ पचवारा और मानपुर थाना पुलिस उन अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है जिनसे यह हादसे हुए.

यह भी पढ़ें- 

लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे

भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला

{}{}