trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11832324
Home >>Dausa

Dausa: अभिभाषक संघ की वर्तमान और निवर्तमान कार्यकारिणी मिलकर करें अच्छा काम- जस्टिस बंसल

Dausa News: दौसा जिला सत्र एवं सेशन न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हाई कोर्ट जस्टिस अनिल कुमार उपमन और सुदेश बंसल शामिल हुए.  

Advertisement
Dausa: अभिभाषक संघ की वर्तमान और निवर्तमान कार्यकारिणी मिलकर करें अच्छा काम- जस्टिस बंसल
Stop
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Aug 19, 2023, 11:32 PM IST

Dausa: दौसा जिला सत्र एवं सेशन न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हाई कोर्ट जस्टिस अनिल कुमार उपमन और सुदेश बंसल शामिल हुए. दौसा जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार , फैमिली कोर्ट के जज प्रेम कुमार शर्मा , राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पीसी जैन , कलेक्टर कमर चौधरी , दौसा जिला बार के वर्तमान अध्यक्ष जगजीवन राम बैरवा महासचिव विक्रम डोई, वहीं निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैमन , एएसपी शंकर लाल मीणा , एसडीएम संजय गोरा सहित जिला मुख्यालय के न्यायिक अधिकारी और बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे.

शपथ दिलाकर माला पहनाई

हाई कोर्ट जस्टिस अनिल कुमार उपमन और सुदेश बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं राजस्थानी परंपरा के अनुसार अतिथियों का अधिवक्ताओं ने फूल माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. साथ ही जस्टिस सुदेश बंसल ने पद की शपथ दिलाई. वहीं, बार की अन्य कार्यकारिणी को जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने शपथ दिलाकर माला पहनाई.

अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी को बधाई

जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने उद्बोधन देते हुए दौसा जिला अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करें. पक्षकारों को भी समय पर न्याय मिले इसमें भी अहम भूमिका निभाये वही बेंच से भी अच्छा समन्वय रहे. 

मिलकर अच्छा काम करेंगे- जस्टिस बंसल

वहीं जस्टिस सुदेश बंसल ने कहा मैं दौसा जिला अभिभाषक संघ की वर्तमान और नीवर्तमान कार्यकारिणी को बधाई देता हूं उम्मीद है दोनों मिलकर अच्छा काम करेंगे. जस्टिस सुरेश बंसल ने कहा बार और बेंच के बीच वेद अच्छे रिश्ते होने चाहिए, ताकि एकजुट होकर काम कर सके और पक्षकारों को न्याय मिल सके. वहीं जस्टिस बंसल ने अध्यक्ष जगजीवन राम बैरवा की मांगों को लेकर कहा वह होलसेल नहीं है.लेकिन जो हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी है उनके सामने वह मांगों को रखेंगे साथ ही उन्हें परसू भी करेंगे ताकि जो भी दौसा जिला अभिभाषक संघ की जायज मांगे हैं वह पूरी हो सके.

ये भी पढ़ें...

दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना

Read More
{}{}