trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11609971
Home >>Dausa

सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में नगर परिषद दौसा के पार्षदों ने SDM को दिया ज्ञापन

Dausa News: वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर मंगलवार को दौसा में नगर परिषद के वर्तमान और पूर्व पार्षदों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा.  

Advertisement
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में नगर परिषद दौसा के पार्षदों ने SDM को दिया ज्ञापन
Stop
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Mar 14, 2023, 08:43 PM IST

Dausa: वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है आज दौसा में नगर परिषद के वर्तमान और पूर्व पार्षदों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया गया साथ ही नारेबाजी की गई वही राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

धरना देने पहुंचे पार्षद पूरण सैनी ने कहा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक सीनियर नेता है और ऐसे नेता के साथ इस तरह का का व्यवहार करना निंदनीय है हम इसकी भर्त्सना करते हैं साथ ही उन्होंने मांग की है सरकार उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया है लोकतंत्र में अपनी बात रखना और धरना प्रदर्शन करना सबका अधिकार है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा तो उन वीरांगनाओं का साथ दे रहे थे जिनके पतियों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है लेकिन सरकार के इशारे पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जो अपमान किया गया वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.

वहीं दौसा नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेश घोसी और राजकुमार जयसवाल ने भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अपमान को गलत करार देते हुए कहा मंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरीके से विधानसभा में डॉक्टर किरोड़ी लाल को आतंकी कहकर संबोधित किया यह उनकी मानसिकता दर्शाता है कि उनकी सोच क्या है क्या एक जनप्रतिनिधि द्वारा वीरांगनाओं का साथ देना आतंकी परिभाषा में आता है.

धारीवाल को अपने शब्द वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए साथ ही धरने में शामिल हुए लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा जब तक सरकार उन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेगी जिन्होंने सांसद क्यों लाल मीणा का अपमान किया है और शांति धारीवाल माफी नहीं मांगेंगे तब तक अलग-अलग तरीकों से उनका आंदोलन जारी रहेगा

कलेक्ट्रेट पर हुए धरने प्रदर्शन के दौरान पूर्व सभापति ओर पार्षद पुष्पा घोषी , सुरेश घोषी , धुंधी राम मीणा , राजकुमार जयसवाल , रितेश पारीक , बाबूलाल जैमन , पिंकू तिवारी , सोनू तिवारी , रितेश खेरवाल , एडवोकेट डीपी सैनी , एडवोकेट गोपाल शर्मा , हरफूल मीणा , पार्षद विपिन , दिनेश मीणा , पार्षद सनी खान , तपन महावर , बाबूलाल मीणा , रामप्रसाद गुर्जर , राकेश रानीवास , घनश्याम लाहडीकाबास , अनिराज मीणा , अशोक मीणा , जगदीश सिंडोली एवं जीतू बलेसरा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Read More
{}{}