trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11481581
Home >>Dausa

VIDEO : राहुल के दौसा पहुंचने से पहले 4 हजार पुलिसकर्मियों ने निकाली यात्रा, जाने वजह

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले में प्रवेश के दौरान पूरी तरह सफल हो इसके लिए एक और जहां कांग्रेसी नेता एडी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहे हैं तो वहीं दौसा जिला पुलिस ने भी यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई खामी नहीं रहे इसको लेकर प्लानिंग तैयार कर ली है पुलिस ने आज दौसा

Advertisement
VIDEO : राहुल के दौसा पहुंचने से पहले 4 हजार पुलिसकर्मियों ने निकाली यात्रा, जाने वजह
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 11, 2022, 07:19 PM IST

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले में प्रवेश के दौरान पूरी तरह सफल हो इसके लिए एक और जहां कांग्रेसी नेता एडी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहे हैं तो वहीं दौसा जिला पुलिस ने भी यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई खामी नहीं रहे इसको लेकर प्लानिंग तैयार कर ली है पुलिस ने आज दौसा रिजर्व पुलिस लाइन में यात्रा के दौरान सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए रिहर्सल किया रिहर्सल में पुलिस के आला अधिकारी सहित जवान मौजूद रहे.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिले में करीब 4000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे तो ही वही बड़ी तादाद में आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है वही सैकड़ों की तादात में निरीक्षक उप निरीक्षक भी लगाए गए हैं पुलिस के अधिकारी यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसका बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं यात्रा के दौरान किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था रहे इसके लिए पूर्व में दौसा जिले से एक टीम मध्यप्रदेश से गुजरी यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था भी देख कर आई है ताकि यहां भी सुरक्षा के लिए ठीक से अमलीजामा पहनाया जा सके.

दौसा जिले में सवाई माधोपुर के रास्ते 14 दिसंबर सायंकाल यात्रा का लालसोट क्षेत्र में प्रवेश होगा जहां बिलोना में यात्रा का रात्रि ठहराव रहेगा 15 दिसंबर को यात्रा लालसोट से शुरू होकर दौसा विधानसभा क्षेत्र के नांगल प्यारी वास पहुचेंगी जहां रात्रि पड़ाव के बाद 16 दिसंबर को यात्रा फिर से शुरू होगी और दौसा जिला मुख्यालय से होते हुए सिकराय विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी जहां भांडारेज मोड से कुछ दूरी पर यात्रा का रात्रि ठहराव रहेगा 17 दिसंबर को यात्रा का रेस्ट रहेगा ऐसे में 18 दिसंबर को यात्रा यहां से फिर से प्रारंभ होगी और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी जहां कोलाना में यात्रा का रात्रि ठहराव रहेगा और 19 दिसंबर को यात्रा फिर से प्रारंभ होगी और दौसा जिले से अलवर जिले में प्रवेश करेगी.

दौसा जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रहे इसके लिए लालसोट विधायक और राज्य सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा , दौसा विधायक और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा , सिकराय विधायक और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश वही बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा अपनी पूरी दमखम लगा रहे हैं चारों कांग्रेसी विधायक दावा कर रहे हैं दौसा जिले में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश के दौरान लाखों की तादाद में लोग उमड़े गे और जिले में ऐतिहासिक यात्रा रहेगी.

Reporter- Laxmi Sharma

ये भी पढ़े..

पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश

पूर्वी राजस्थान में राहुल की 'पायलट' बनी मीणी-गुर्जरी! क्या किरोड़ी के लिए फिर खड़ी होगी परेशानी

Read More
{}{}