trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11330829
Home >>Churu

चूरू में एक बार फिर सरकार के खिलाफ लामबंद हुए राशन डीलर, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Churu: चूरू में एक बार फिर राशन डीलर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. जिसके बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.

Advertisement
चूरू में एक बार फिर सरकार के खिलाफ लामबंद हुए राशन डीलर, अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 01, 2022, 08:38 PM IST

Churu: चूरू के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से गांधीवादी तरीके से आंदोलनरत रहते हुए अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और सरकार को अवगत करवाते रहे हैं. फिर भी सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने पर राजस्थान डीलर अब लामबंद होते हुए सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं. लेकिन राशन डीलरों की समस्याओं का निराकरण न होने के चलते आक्रोशित राशन डीलरों ने गुरूवार से राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजन संघ के बैनर तले अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

संगठन के तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारशहर तहसील के राशन डीलरों को जिला रसद विभाग चूरू व राजस्थान राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति लिमिटेड ट्रांसपोर्ट से हो रही समस्याओं और निगम की ओर से की जा रही अनियमितताओं के संबंध में प्रशासन को कई समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ है. जिसके चलते मजबूर होकर हमें धरने जैसे कदम को उठाना पड़ा है. यदि समय रहते हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में हम आमरण अनशन शुरू करेंगे. राठौड़ ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर चक्का जाम भी किया जाएगा.

इस दौरान राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ की ओर से संघ से जुड़े लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल तेतरवाल, जिला सचिव यासीन खान, जिला संगठन सचिव शंकर सैनी, तहसील उपाध्यक्ष दुलाराम चौहान, सहदेव शर्मा, संरक्षक मंडल अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, सुगनाराम बेजासर, राजू पंडित, महेंद्र, दुनाराम मेघवाल, आदुराम, राजेंद्र सिंह, इनायत खान, प्रमोद शर्मा, साहबराम, जय प्रकाश, सलीम खान, वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे.

Reporter- Gopal kanwar

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें : त्रिनेत्र गणेश मेले में पुलिसकर्मियों पर भड़के विधायक दानिश अबरार, सुनाई खरी-खोटी, जानें क्यों

Read More
{}{}