Home >>Churu

Rajasthan news :नगरपालिका प्रशासन ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार

Rajasthan news : नगरपालिका प्रशासन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,तहसीलदार गिरधारी सिंह ने की दस्तावेजों की जांच पार्षदों ने की थी नगरपालिका प्रशासन की शिकायत,बैक डेट में पट्टों के वितरण की शिकायत पर पहुंचे जांच हेतु अधिकारी

Advertisement
Rajasthan news :नगरपालिका प्रशासन ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 15, 2023, 07:41 AM IST

Churu news : रतनगढ़ नगरपालिका प्रशासन पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप एवं बैक डेट में पट्टे बनाकर वितरण करने व विकास के बैकडेट में डिस्पेच को लेकर हुई शिकायत पर आज प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए नगरपालिका पहुँचे . पालिका कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाने पर एसडीएम अभिलाषा सिंह नगरपालिका पहुँची तथा पालिका EO को फटकार लगाई. इसके बाद करीब ढाई घण्टे के इंतजार के बाद पालिका EO  हेमंत कुमार सैनी नगरपालिका पहुँचे.

यह पूरा मामला 
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर जांच के लिए आये अधिकारी की सूचना पर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया, जिसके बाद लोगों की नगरपालिका के बाहर भीड़ लग गई. मामले के अनुसार पार्षदों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की थी कि रतनगढ़ नगरपालिका द्वारा वर्तमान में बैकडेट में पट्टे बनाकर उनका वितरण किया जा रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. शिकायत पर आज तहसीलदार गिरधारी सिंह जांच के लिए पहुंचे तथा सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर मुख्य द्वार को बंद करवा दिया.

इसे भी पढे़ : BJP की दूसरी सूची से पहले कोर कमेटी की बैठक, वसुंधरा भी हुई शामिल, बागियों को मनाने का प्लान तैयार

EO हेमंत सैनी, AEN विकास मीणा, JEN पारस चौधरी की उपस्थिति में पत्रावलियों की जांच की. तहसीलदार ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी तथा दिशा निर्देश मिलने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि रतनगढ़ नगरपालिका हमेशा विवादों में रही है यंहा पट्टो व अवैध निर्माण सहित कई मामलों में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेताओं व पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने शिकायत कर रखी है.ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आचार संहिता लागू होने से पहले तैयार पट्टो का वितरण पालिका प्रशासन ने क्यों नहीं किया और अब आचार संहिता में प्रभावशाली लोगों के पट्टे बनाकर उनका वितरण किया जा रहा है

 

 

{}{}