trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12196496
Home >>Churu

Churu News: स्कूटी सवार को अचानक सामने से सांड ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

Churu News: सादुलपुर में एक सांड के जरिए स्कूटी स्वार पर कूदने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.  घायल हुए शख्स की पहचान व्यवसायी यूनुस खोखर को रूप में हुई है

Advertisement
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 09, 2024, 06:09 PM IST

Churu News: सादुलपुर में एक सांड के जरिए स्कूटी स्वार पर कूदने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस घटना में घायल हुए शख्स की पहचान व्यवसायी यूनुस खोखर को रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ी गर्मी, 9 अप्रैल से दस्तक दे रहे हैं दो पश्चिमी विक्षोभ, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

यूनुस अपने घर से स्कूटी लेकर निकला ही था अचानक एक सांड दौड़कर उछाल कर उनसे टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. इस  घटना के बाद, मोहल्ले में शोक की लहर छा गई. घटना का सीसीटीवी कैमरे में भी वीडियो मिला है.

बता दें कि यह घटना सात अप्रैल की है. वायरल वीडियो में  यूनुस हमेशा की तरह स्कूटी लेकर निकलते हुए दिखाई दिए, लेकिन जैसे ही उन्होंने स्कूटी को मोड़ा, एक सांड दौड़ते हुए सामने से अचानक उनके पास आया और उन्हें टक्कर मार दी. उसके चलते यूनुस को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत हिसार भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. यूनुस को सभी के द्वारा मिलनसार और प्रिय व्यक्ति माना जाता था.

मोहल्ले के प्रमुख लोगों के मुताबिक, आवारा पशुओं के बढ़ते प्रमाण के कारण, नगर पालिका प्रशासन को दोषी माना जाता है. लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण अनहोनी घटनाएं होती रहती हैं, और कब किसके साथ क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट आज मुरारी लाल मीणा के समर्थन में करेंगे जनसभा,डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा का यहां होगा संबोधन

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2196652","source":"Bureau","author":"","title":"सांड बना यमदूत, घर से निकलते ही स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारकर पहुंचाया यमलोक !","timestamp":"2024-04-09 18:02:45","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Churu News: घर से स्कूटी लेकर अपने निजी कार्य से घर से निकला तो वार्ड सात निवासी यूनुस खोखर को इस बात अहसास ही नहीं था कि मौत घर के बाहर खड़ी है. जैसे ही बाहर निकाल तो एक सांड ने दौड़कर उछल कर यूनुस को टक्कर मार दी. घटना के बाद उसको गंभीर चोटे लगी तथा उपचार के लिए हिसार भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान यूनुस मौत हो गई. घटना के बाद समूचे मोहल्ले में शोक की लहर छा गई. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखिए वीडियो-

\n","playTime":"PT1M2S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/0904_ZRJ_sand.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/churu-news-bull-hits-young-man-riding-scooter-watch-cctv-video/2196652","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/04/09/2767390-bull-fight-video.jpg?itok=dNJp4ymu","section_url":""}
{}