trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11370178
Home >>Churu

नवोदय स्टॉफ पर भड़के चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- सही जवाब दो, गोल-मोल मत घुमाओ

चूरू के सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 22 सितंबर को एक साथ 50-60 बच्चे बीमार हुए थे, जिसको देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां ने औचक निरीक्षण किया है, स्टॉफ को फटकार भी लगाई है.  

Advertisement
नवोदय स्टॉफ पर भड़के चूरू सांसद राहुल कस्वां
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 27, 2022, 04:31 PM IST

सरदारशहरः चूरू के सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 22 सितंबर को एक साथ 50-60 बच्चे बीमार हुए थे, जिसको देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां ने नवोदय स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए स्कूल स्टॉफ से कहा कि भोजन सामग्री का टेंडर लंबे समय से एक ही फर्म को क्यों दिया जा रहा है, सांसद के सवाल पर नवोदय स्टॉफ सही जबाब नहीं देने पर सांसद भड़क गए,

बोले मुझे आप सही जबाब देवो, गोल-मोल मत घुमाओ, यह सही नही है. उन्होने कहा कि इस विद्यालय में कितना बजट आता है, भष्ट्राचार करने की भी हद होती है, आप वो भी पार कर चुके हैं

मुझे यहां क्यों नहीं बुलाया जाता 
 एक साथ इतने बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई, लेकिन आपने उस खाने का सैंपल तक नहीं लिए, इनसे ज्यादा क्या गंभीर बात हो सकती है. ऐसी लापरवाही करने वालों कि यहां से छुट्टी होगी. यह सोच लो. उसके बाद सांसद ने मैस का भी निरीक्षण करते हुए आटा, तेल सहित खाने की सामग्री चेक किया. सांसद ने कहा कि मुझे पल्लू नवोदय विद्यालय हर बैठक में बुलाता है, यहां क्यों नहीं बुलाया जाता. मुझे हर सिस्टम का पता है,

मैं भी इस नवोदय स्कूल का मैबर हूं
सांसद ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि मैं भी इस नवोदय स्कूल का मैबर हूं, लेकिन आठ वर्ष में एक बार भी बैठक में शामिल होने के लिए आपकी सूचना तक नहीं आई. जबकि में पल्लू में स्थित नवोदय विद्यालय में हर बैठक में शामिल होता हूं. आप बैठक क्यों नहीं बुलाते हो, आपको हर बैठक में यहां के जिम्मेदार लोगों को शामिल करना चाहिए, इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य आदित्य त्यागी ने आगामी बैठक की सूचना देने की बात कहीं. 

सभी शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से सही काम करने की बात कही. इस मौके पर भाजपा पूर्व प्रदेश विवि प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवचंद साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण, सत्यनारायण मेघवाल, प्रशांत चाहर, भीमराज बेनीवाल, हीरालाल बेनीवाल, विकास कुमार, सुनील, कैलाश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Reporter- Gopal Kanwar

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जुबानी जंग तेज, गहलोत पर प्रवक्ता शर्मा ने साधा निशाना, कहा- 'जादूगर' केवल जादू से भ्रम पैदा करता है​

 

Read More
{}{}