trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11396538
Home >>Chittorgargh

नई अफीम नीति के तहत किसानों को पट्टा वितरण, तीन उपखंडों में दिए गए सैकड़ों लाइसेंस

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा इस वर्ष नई अफीम नीति के तहत किसानों को पट्टा वितरण किए जाने का कार्य अनवरत किया जा रहा है.इस वर्ष जिले के तीनों खंडों में करीब 5000 पट्टे दिए जाएंगे.

Advertisement
नई अफीम नीति के तहत किसानों को पट्टा वितरण, तीन उपखंडों में दिए गए सैकड़ों लाइसेंस
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 15, 2022, 08:15 PM IST

चित्तौड़गढ़: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा इस वर्ष नई अफीम नीति के तहत किसानों को पट्टा वितरण किए जाने का कार्य अनवरत किया जा रहा है.इस वर्ष जिले के तीनों खंडों में करीब 5000 पट्टे दिए जाएंगे. केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस वर्ष अफीम खेती के लिए सोमवार से पट्टे वितरण शुरू कर दी है, जिसके तहत बुधवार तक प्रथम खंड मैं वल्लभनगर भिंडर कानोड लसाडिया चित्तौड़गढ़ बस्सी तहसील के 685 पट्टे दिए जाएंगे. डूंगला तहसील के 593 फट्टे जारी किए गए हैं. जिसमें बुधवार को 423 पट्टे वितरण का लक्ष्य रखा गया.

इसी तरह तृतीय खंड में शामिल निंबाहेड़ा और बड़ी सादड़ी तहसील के 36 गांव के 850 पट्टे जारी कर दिए गए हैं और बुधवार को 448 पट्टे दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पट्टा वितरण कार्य प्रथम खंड के अफीम अधिकारी केएल छपरिया द्वितीय खंड के अफीम अधिकारी रंजना पाठक और तृतीय खंड के अफीम अधिकारी आर एल मीणा के निर्देशन में किया जा रहा है.

पट्टा वितरण को लेकर अफीम किसानों में उत्साह का माहौल है. विभाग द्वारा भी निष्पक्ष रुप से जांच पड़ताल कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं अफीम खेती के लिए सीपीएस पद्धति के पट्टे कुछ समय पश्चात जारी किए जाएंगे.

Reporter- Deepak vyas

Read More
{}{}