trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11482695
Home >>Chittorgargh

पलटवार: गुजरात में 157 सीट जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी से डरी BJP - अनिल सुखवाल

Chittorgarh: आम आदमी पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की 157 सीटों में जीत हुई है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के विधायकों से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. 

Advertisement
पलटवार: गुजरात में 157 सीट जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी से डरी BJP - अनिल सुखवाल
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 12, 2022, 04:44 PM IST

Chittorgarh: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की 157 सीटों में जीत हुई है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त करने पर आम आदमी पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी के विधायकों से डरी हुई है. इन्हें डर है कि कहीं वह हमारे भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने जगजाहिर ना कर दें. इसीलिए वह हमारे विधायकों को खरीद फरोख्त करने में जुटी हुई है जो कि एक निंदनीय है. यह बात भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है.

गुजरात में भाजपा की हुई जीत पर आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार कहा कि यह जीत भाजपा के नहीं बल्कि केंद्र सरकार द्वारा गुजराती उद्योगपतियों के किए गए 10 लाख करोड़ के लोन माफी की जीत है. एक तरफ इसके चलते गुजरात में कांग्रेस ने प्रदर्शन ही नहीं किया तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कॉरपोरेट्स के दम पर पहले ही जीत के लिए आसक्त हो चुकी थी दूसरी ओर भाजपा की जीत में अहम भूमिका सट्टा बाजार ने पहले ही भाजपा को जीत और बढ़त दिखाकर गुजरात की जनता को गुमराह किया.
 
तीसरा और बड़ा कारण गुजरात के उद्योगपतियों द्वारा देश के बड़े 72 प्रतिशत टीवी चैनल जोकि एग्जिट पोल में पहले से ही भाजपा की जीत को बार-बार दिखा रहे थे. एक तरह से देखा जाए तो यह चुनाव भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच ना होकर सिर्फ और सिर्फ गुजरात के उद्योगपतियों और आम आदमी के बीच में संघर्ष था. जिसमें आम आदमी को हराकर गुजरात के शीर्ष उद्योगपतियों ने जनता के वोट भाजपा को दिलाने में सफलता प्राप्त की है. यह लोकतंत्र की हत्या है. इसके अलावा दिल्ली एमसीडी और भाजपा हरियाणा सहित देश में जितने भी उपचुनाव हुए उसमें फिसड्डी साबित हुई.
 
इसलिए आने वाले आम चुनाव 2023 में राजस्थान में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि किसी भी राजस्थानी शीर्ष उद्योगपति पर बैंक का कोई बड़ा कर्जा बकाया नहीं है इसलिए राजस्थान में भाजपा की उद्योगपतियों की ऋण माफी वाली धमकी चलने वाली नहीं है. अब यह बात साफ है कि गुजरात में भाजपा की सरकार बनाने के लिए केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार ने गुजराती उद्योगपतियों का दस लाख करोड़ का लोन माफ किया था जिसका खामियाजा अब कर्ज देश की जनता बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के रूप में चुकाएगी.
 
Reporter- Deepak Vyas
Read More
{}{}