trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11434257
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh: तीन दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ संपन्न

Chittorgarh News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी के तत्वावधान में विगत 3 दिनों से आयोजित की जा रही जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. 

Advertisement
Chittorgarh: तीन दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ संपन्न
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 10, 2022, 11:49 AM IST

Chittorgarh News: सांवलियाजी कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी के तत्वावधान में विगत 3 दिनों से आयोजित की जा रही स्कूली छात्र-छात्राओं की 17 एवं 19 वर्षीय 66वीं जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर एवं सांवलियाजी सरपंच शमीम बानो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. 

विशिष्ट अतिथि मंदिर मंडल सदस्य श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, वरिष्ठ नागरिक मंच के गोकुल लाल बागोरिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी, उपसरपंच रश्मि जैन, जीएसएस अध्यक्ष राजकुमार वैष्णव, मेल नर्स प्रथम फारूक मोहम्मद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहर लाल जैन, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, वार्ड पंच व पत्रकार उमेश तिवारी, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, सांवलिया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष पंकज जारोली, टेंट व्यवसायी वैभव नागदा, शारीरिक शिक्षक नंदलाल खटीक, सुरेश गुर्जर थे.  

स्वागत उद्बोधन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश बेरवा ने दिया. प्रतियोगिता का प्रतिवेदन सहायक मुख्य निर्णायक कनक मल मेहता ने प्रस्तुत किया. सीबीईओ सालवी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखते हुए राज्य स्तर पर एवं अन्य सभी खिलाड़ियों को अपनी कमी को दूर करते हुए आगामी प्रतियोगिता में हौसला दिखाने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि गुर्जर ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

सरपंच प्रतिनिधि फारूक मोहम्मद ने भी उद्बोधन स्वरूप अपने विचार व्यक्त किए. मुख्य निर्णायक रामलाल खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा बेगूं विजेता और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चित्तौड़गढ़ की टीम उपविजेता रही. 19 वर्ष छात्रा सीनियर वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईडरा विजेता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नपानिया उपविजेता रही.  

इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी विजेता और श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर की टीम उपविजेता रही. 17 वर्ष छात्र जूनियर वर्ग में हैप्पी पब्लिक स्कूल कपासन विजेता एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी उपविजेता रहे. अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक भग्गा लाल मेघवाल, बाबूलाल जटिया, सुनील भारद्वाज, बाबूलाल रेगर, हेमलता रेगर, राहुल शर्मा, महिपाल मीणा, वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक लाल मोहम्मद, अनिल गुर्जर, लीलाधर सैनी, प्रहलाद जाट ने किया. 

प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रही सभी टीमों के खिलाड़ियों सहित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का अतिथियों ने पारितोषिक प्रदान कर माल्यार्पण से अभिनंदन किया. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भामाशाहों ने नगद पुरस्कार भी प्रदान किया. बेस्ट प्लेयर 19 वर्ष छात्र में विकास गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी, छात्रा शीतल ढोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईडरा, 17 वर्ष छात्र में धीरज खटीक हैप्पी पब्लिक कपासन और छात्रा कृष्णा जटिया कल्याणपुरा बेगूं रहे. मुख्य अतिथि गुर्जर ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा की. 

यह भी पढ़ेंः Tonk: गोद में मासूम बच्चों को लेकर भटक रही महिलाएं, अपना आशियाना बचाने की लगा रही गुहार

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया सांवलियाजी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुत किए. आभार प्रतियोगिता संयोजक भग्गा लाल मेघवाल ने जताया. ध्वजावतरण एवं राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हुआ. संचालन संयुक्त रूप से व्याख्याता नरेंद्र सिंह शक्तावत एवं वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया ने किया. 

Reporter- Deepak Vyas 

Read More
{}{}