trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11626455
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh News : निकुम्भ पुलिस ने कार से पांच लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

Chittorgarh News : निकुम्भ पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार से 1 क्विंटल 21 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
Chittorgarh News : निकुम्भ पुलिस ने कार से पांच लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार
Stop
Deepak Vyas|Updated: Mar 25, 2023, 06:59 PM IST

Chittorgarh News : निकुम्भ पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार से 1 क्विंटल 21 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्करी में शामिल साथी को नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यतं ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी निकुम्भ यशवंत सोलंकी द्वारा मय जाब्ता कानि प्रमोद, विकास, सुरेश, नरेन्द्र, बिरमाराम, प्रकाशचन्द्र के साथ तेजपुरा गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी. 

नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से तेजपुरा की ढाणी होते हुए एक डस्टर कार आयी. जिसके चालक व उसके साथी द्वारा अपनी कार को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगा कर ले जाने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी हेतु लगाये गये बेरिकेड्स को आडे़ देकर कार को घेरा देकर रोका जिस पर कार चालक का साथी कार से उतर कर जंगल में भाग गया एवं चालक को यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत की गई. 

ये भी पढ़ें: भरतपुर: महिला एक्टर को काम के बदले अस्मत मांगने वाले अधिकारी पर हुआ ये एक्शन, जानिए क्या है पूरा

उक्त कार चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उनके कब्जे शुदा कार में कोई अवैध वस्तु होने की संभावना होने से कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में प्लास्टीक के कट्टो व टाट की बोरियो में में 121 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पायाय. जिसकी कीमत करीब पौने पांच लाख रुपये आंकी गई है. जिनको नियमानुसार जब्त कर सिमेन्ट फैक्ट्री, बजाज नगर थाना ढबोक जिला उदयपुर निवासी 25 वर्षीय कमल सिंह पुत्र देवीसिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया. चालक ने अपने साथी का नाम ढिमड़ा थाना डबोक जिला उदयपुर निवासी रमेश पुत्र गंगाराम डांगी होना बताया. पुलिस थाना निकुम्भ पर एन डी पी एस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी से उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है.

Read More
{}{}