trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11287279
Home >>Chittorgargh

चित्तौड़गढ़: पर्यावरण संरक्षण के सारथी, 6 सालों से बांट रहे रद्दी के लड्डू

हम सभी यह जानते है कि पर्यावरण संरक्षण के मार्ग में प्लास्टिक एक सबसे ज्वलंत समस्या है.

Advertisement
चित्तौड़गढ़: पर्यावरण संरक्षण के सारथी, 6 सालों से बांट रहे रद्दी के लड्डू
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 03, 2022, 11:50 PM IST

Chittorgarh: हम सभी यह जानते है कि पर्यावरण संरक्षण के मार्ग में प्लास्टिक एक सबसे ज्वलंत समस्या है. यह न केवल जानवरों के लिए बल्कि पुरे पर्यावरण के साथ सम्पूर्ण मानव सभ्यता के लिए भी हानिकारक है.

ये भी पढ़ें- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी
आज हम जिस प्लास्टिक का उपयोग करते हैं वह ख़राब भी नहीं होता है 300 सालों के उपयोग के बाद भी वह हमेशा के लिए ठोस रहता है.
सरकार ने जहाँ सिंगल युज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जुलाई माह से लगाया है वहीं एक संस्था ऐसी भी है जी विगत छह वर्षों से सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा नवाचार कर रही है

वर्ष 2016 से सामाजिक संस्था युथ फ़ॉर चेंज सोसायटी ने दिवाली फ़ॉर ऑल ,रद्दी के लड्डू अभियान की शुरुआत की जिसमें युवाओं द्वारा सर्वप्रथम टोलियों का गठन किया जाता है फिर विभिन्न कोलोनियों में घर घर जा कर रद्दी का एकत्रीकरण किया जाता है फिर सभी टोलियों कि रद्दी को एक स्थान पर एकत्रित कर काग़ज़ कि थेली बनायी जाती है फिर उसे बाज़ार में बेचा जाता है जो भी धनराशि एकत्रित होती है उस से समाज के शोषित ,वंचित वर्ग के लिए मिठाई ,पठाके अलग अलग स्थानो पर बाँटी जाती है

कौन कौन करता है कार्य
युथ फ़ोर चेंज सोसायटी द्वारा दैनिक भास्कर कि नो नेगटिव वर्षगाँठ पर बैठक आयोजित कर प्लास्टिक फ़्री चित्तौड़ अभियान चलाया गया जिसमें तत्कालीन नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा द्वारा प्लास्टिक उपयोग करने शपथ पत्र भी भरवाए गए .संस्था गोपाल दाधिच,नितिन त्रिपाठी,अक्षय सुराना,निखिल भट्ट,केशव गर्ग,यश सोनी,शुभम अजमेरा,युवराज सिंह भाटी,आशुतोष शुक्ला,तुषार मलानी,अंकित माहेश्वरी,मयंक शर्मा द्वारा अब तक 1.5 टन अख़बार की रद्दी एकत्रित कि जा चुकी है .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सांसद सीपी जोशी,पूर्व सभापति सुशील शर्मा भी कर चुके है रद्दी दान

इस अभियान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सांसद सीपी जोशी .,चितौड़गढ़ के पूर्व सभापति सुशील शर्मा ,भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित,सुनील मेनारिया,तत्क़ालीन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए रद्दी दान कर चुके है

पर्यावरण संरक्षण के साथ सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए शोषित वर्ग तक मिठाई पहुँचाने का नवाचार शर्मा

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हए बिना धन एकत्रित करे सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव भी बताना एवं शोषित वर्ग तक इस अभियान के माध्यम से दिवाली पर शोषित वर्ग तक मिठाई एवं बच्चों के लिए पठाके बाँट पंडित दिनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करना है.

Reporter: Deepak Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}