trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11319960
Home >>Chittorgargh

Begun: आमां-बस्सी मार्ग की खस्ता हालत, स्थाई लोक अदालत में परिवाद हुआ पेश

चित्तौड़गढ़ को जोड़ने वाली अति व्यस्तम रोड एमडीआर 20 जो कि आमां-फलोदी, जावलिया का खेड़ा, आड़ा रास्ता,अमरपुरा, साडास, तुंबडिया, फागणिया ,सारण, एव बस्सी से होकर गुजरती है, वह अपना अस्तित्व खो चुकी है. इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं.

Advertisement
Begun: आमां-बस्सी मार्ग की खस्ता हालत, स्थाई लोक अदालत में परिवाद हुआ पेश
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 26, 2022, 09:57 AM IST

Begun: भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ को जोड़ने वाली अति व्यस्तम रोड एमडीआर 20 जो कि आमां-फलोदी, जावलिया का खेड़ा, आड़ा रास्ता,अमरपुरा, साडास, तुंबडिया, फागणिया ,सारण, एव बस्सी से होकर गुजरती है, वह अपना अस्तित्व खो चुकी है. इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं. इस समस्या को लेकर स्थाई लोक अदालत, भीलवाड़ा में एक परिवाद पेश किया गया है. 

परिवादी, फलोदी, चित्तौड़गढ़, निवासी घनश्याम सारस्वत का कहना है कि सड़क संख्या एमआरडी 20 पर बड़े-बड़े गड्डे हो चुके हैं, जगह-जगह सड़क टूटी होकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं.  

इस सड़क से प्रसूताओं को हॉस्पिटल जाने और विद्यार्थियों को स्कूल जाने में भारी से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आए दिन दुर्घटनाएं भी इसी मार्ग पर हो रही है. दो दफा बजट भी पास हो चुका है, लेकिन 10 साल से रोड की स्थिति ज्यों से त्यों बनी है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर 40 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार, ACB ने घर की भी तलाशी ली

इसे देखते हुए स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया गया है. परिवादी सारस्वत का कहना है कि इस परिवाद पर न्यायलय ने 1 सितंबर को कलेक्टर चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के साथ ही मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को तलब किया. 

Reporter- Deepak Vyas 

 चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन

Read More
{}{}