trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11208713
Home >>Chittorgargh

किसी रिसोर्ट से कम नहीं है बस्सी का सरकारी स्कूल,40 डिग्री तापमान में पौधों की देखभाल

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मदद से स्कूल में विद्यालय में 50 से अधिक पौधे एवं ट्री गार्ड 50 से ज्यादा ट्री गार्ड लगाये गये और इसके बाद राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या के मुताबिक पेड़ पौधे लगाये गये

Advertisement
किसी रिसोर्ट से कम नहीं है बस्सी का सरकारी स्कूल,40 डिग्री तापमान में पौधों की देखभाल
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 05, 2022, 12:24 PM IST

Chittorgarh : आज से ठीक एक दशक पहले तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी की जमीन सूखी पड़ी थी लेकिन आज सघन वृक्षारोपण के चलते स्कूल में हरियाली है. स्कूल के ही एक टीचर की मेहनत ही इस हरियाली का राज है जो ना सिर्फ खुद पेड़ पौधों की सार संभाल करते रहे बल्कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भी अपने अभियान से जोड़ा.

सर्दी हो या गर्मी हर दिन 2 घंटे पेड़ पौधों को पानी दिया गया, लू के थपेड़ों के बीच पेड़ पौधों का ध्यान रखा गया.  इलाके में लोगों को जन्मदिन, विवाह, या फिर सामाजिक कार्यक्रम होने पर पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया गया. इस अभियान में दुबई में रहने वाले सीए दिलीप मालू का भी विशेष योगदान रहा जिन्होने अपने दोस्त राजकुमार तोंलबिया की एक पोस्ट से प्रेरित होकर अपनी बेटी के जन्मदिन पर 50 पौधे लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया.

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मदद से स्कूल में विद्यालय में 50 से अधिक पौधे एवं ट्री गार्ड 50 से ज्यादा ट्री गार्ड लगाये गये और इसके बाद राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या के मुताबिक पेड़ पौधे लगाये गये
विद्यालय में चंद्र प्रकाश नामधरानी द्वारा निर्मित वाटिका अहम स्थान रखती है.

पौधारोपण में प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन , साथी ब्रजेश सिंह, स्थानीय विद्यालय में कार्यरत पंचायत सहायकों के साथ-साथ पूर्व छात्रों, भामाशाहों, ग्राम पंचायत व वन विभाग बस्सी की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अभी हाल ही में पिछले महीने से ग्राम पंचायत बस्सी द्वारा पौधों को पानी पिलाने हेतु एक नरेगा मजदूर को विद्यालय में पिछले माह लगाया गया.

रिपोर्टर- दीपक व्यास

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}