trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11271575
Home >>Bundi

बूंदी: सुबह चाय बना रही थी महिला, अचानक भभकने लगा सिलेंडर, फिर...

चीख-पुकार सुनकर महिला का ससुर कन्हैयालाल मीणा ने आकर मसक्कत से सिलेंडर की आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया और जानमाल का नुकसान भी नहीं हुआ. 

Advertisement
बूंदी: सुबह चाय बना रही थी महिला, अचानक भभकने लगा सिलेंडर, फिर...
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 24, 2022, 11:18 AM IST

Bundi: बूंदी जिले के केशोरायपाटन उपखंड के रंगराजपुरा गांव में सुबह चाय बनाते वक्त बड़ा हादसा होते होते टल गया. घर में चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. 

सुबह रंगराजपुरा निवासी अनुसिया मीणा गैस पर चाय बना रही थी. पास मे ही बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर ने जबरदस्त आग पकड़ ली और सिलेंडर भभकने लगा. आग लगते देख महिला और बच्चे डर गये ओर महिला ने घबराते हुए समय रहते बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गई. 

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

चीख-पुकार सुनकर महिला का ससुर कन्हैयालाल मीणा ने आकर मसक्कत से सिलेंडर की आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया और जानमाल का नुकसान भी नहीं हुआ. 

कन्हैयालाल मीना ने बताया कि सिलेंडर का रेगुलेटर और पाइप दोनों नए लिए थे. फिर भी हादसा कैसे हो गया, पता नहीं चला. ग्रामीणों ने कहा कि गैस एजेंसी संचालक के द्वारा बीमा राशि काटी जाती है लेकिन गैस सिलेंडर आदि को चेक करने कोई नहीं आता है.

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया

Read More
{}{}