trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11788016
Home >>Bundi

बूंदी में जुआ खेलते धरा गया पालिका का पूर्व चेयरमैन, ताश के पत्तों के साथ 46 हजार रूपये बरामद

डीएसटी की टीम व लाखेरी पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूर्व चैयरमेन सहित पांच लोगों को जंगल मे जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस ने मौके से 46 हजार 180 रूपये बरामद किए है. पुलिस ने बुधवार रात आठ बजे जंगल मे दबिश देकर कार्यवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
बूंदी में जुआ खेलते धरा गया पालिका का पूर्व चेयरमैन, ताश के पत्तों के साथ 46 हजार रूपये बरामद
Stop
Sandeep Vyas|Updated: Jul 20, 2023, 02:32 PM IST

Bundi News : डीएसटी की टीम व लाखेरी पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूर्व चैयरमेन सहित पांच लोगों को जंगल मे जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस ने मौके से 46 हजार 180 रूपये बरामद किए है. पुलिस ने बुधवार रात आठ बजे जंगल मे दबिश देकर कार्यवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी भी जप्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बूंदी मार्ग पर ड़ा ंगाहेड़ी से आगे जय गंगा की बावड़ी के सामने जंगल मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है.

इस पर ड़ी एसटी की टीम के साथ लाखेरी एसएचओ महेश कुमार के नेतृत्व मे टीम ने दबिश दी. पुलिस ने त्रिलोक उर्फ रिंकु पुत्र नाथूलाल निवासी माली पाड़ा लाखेरी, सुरेश पुत्र गोबरीलाल निवासी मालीपाड़ा लाखेरी ,राजेश पुत्र मोडुलाल निवासी राधा रानी होटल लाखेरी ,पवन कुमार महावर पुत्र राधेस्याम निवासी इन्द्रपुरा लाखेरी, लाखेरी पालिका के पूर्व चैयरमेन राकेश सैनी उर्फ बाबा, पुत्र द्वारकालाल निवासी गणेशपुरा लाखेरी को ताश के पत्तो से रूपयों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 46180 रुपये नकद बरामद किये है. इस दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो कार RJ 20 UB 2225को भी जप्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लाखेरी कस्बे मे जुआ के खिलाफ पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले पुलिस ने कस्बे की एक होटल मे जुआ खेलते हुए लोगो को पकड़ा था. तब पुलिस ने 35 हजार रूपये बरामद किये थे.

पूर्व चैयरमेन सहित चैयरमेन पति बने आरोपी

जुआ खेलते हुए दो हाई प्रोफाइल आरोपी पकडे जाने से पुलिस की इस कार्रवाई की कस्बे मे काफी चर्चा है. पूर्व चैयरमेन राकेश सैनी वर्ष 2005 से 2010 तक लाखेरी पालिका में निर्दलीय के रूप मे चैयरमेन रहे थे. वहीं पवन कुमार महावर गत पालिका बोर्ड चैयरमेन रही भाजपा की कुसुम लता महावर के पति है. पुलिस के अनुसार ये लोग जुआ खेलने के आदी बताए. पुलिस इनके पीछे कई दिनों से लगी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः 

Tomato Price: टमाटर हुआ सस्ता, अब इतने में मिलेगा 1 किलो टमाटर

इस तारीख को खाते में आ जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की रकम, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

Read More
{}{}