trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11243348
Home >>बीकानेर

लूणकरणसर में है मौत का ट्रांसफार्मर जहां तालाब में दौड़ता है करंट

ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे हादसे अभी तक पशुओं तक पहुंचे है और अधिकारियों को काफी बार दूरभाष के जरिए अवगत करवा दिया गया है, लेकिन आज तक इस ट्रांसफार्मर की सुध नहीं ली है ऐसा लग रहा है कि लापरवाह अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है.

Advertisement
लूणकरणसर में है मौत का ट्रांसफार्मर जहां तालाब में दौड़ता है करंट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 04, 2022, 10:37 AM IST
Lunkaransar : बिजली विभाग के अधिकारी आमजन की सुरक्षा को लेकर कितने लापरवाह है, इसका जीता जागता उदाहरण हमें लूणकरणसर के रामसर गांव में देखने को मिल रहा है. गांव के बीच में लगे ट्रांसफार्मर मे दौड़ता करंट बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. इस ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कई पशु अपनी जान गंवा चुके है.
 
हादसों का इंतजार करते अधिकारी और कभी बड़ा हादसा हो जाने के बाद, उसकी सुध लेना अधिकारियों के लिए आम सी बात हो गई है, ऐसा ही मामला लूणकरणसर विधानसभा के रामसरा गांव का है. जहां जोहड़ (तालाब) के करीब लगा ट्रांसफार्मर आज पशुओं के लिए जान ले रहा है, आये दिन एक से दो पशु करंट की चपेट में आ रहे है.
 
ये ट्रांसफार्मर तालाब के करीब है ऐसे में आजकल हो रही बारिश से जिससे उसके चारों ओर तालाब सा बना हुआ है और तालाब के पानी मे करंट दौड़ रहा है. उसी पानी को पीने के लिए पशु आ रहे है और करंट की चपेट में आ रहे है.  कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
 
ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे हादसे अभी तक पशुओं तक पहुंचे है और अधिकारियों को काफी बार दूरभाष के जरिए अवगत करवा दिया गया है, लेकिन आज तक इस ट्रांसफार्मर की सुध नहीं ली है ऐसा लग रहा है कि लापरवाह अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है.
 
रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा
 
अपने जिले की खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
Read More
{}{}