trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11459093
Home >>बीकानेर

Lunkaransar News: लूणकरणसर में नवनिर्वाचित सरपंच ने किया पदभार ग्रहण, जताया जनता का आभार

Lunkaransar News:  नवनियुक्त सरपंच मुंड ने किया कार्यभार ग्रहण. संतों ने विधिविधान से करवाया कार्यभार ग्रहण इस दौरान सविधान दिवस और ग्रामसभा का भी हुआ आयोजन.

Advertisement
लूणकरणसर
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 26, 2022, 08:08 PM IST

Lunkaransar: मूंडसर में सरपंच के हुए उपचुनाव में केसरमल मुंड नवनियुक्त सरपंच को संतों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर वाया गया. इस मौके पर ग्रामीण व प्रबुद्धजन भी ग्राम पंचायत में मौजूद रही. नवलेश्वर मठ शाखा संत आश्रम मूंडसर के मठाधीशवर हंसराज जी महाराज और सरोग्य नाथ जी महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए ग्राम विकास अधिकारी देवराज सिंह द्वारा कार्यवाहक सरपंच केदार नारायण ओझा के सामने नवनियुक्त सरपंच केसरमल मुंड को कार्यभार ग्रहण करवाया. 

इस मौके पर कार्यवाहक सरपंच केदार नारायण ओझा ने नवनियुक्त सरपंच केसरमल मुंड को माला पहनाकर सरपंच की मोहर देते हुए सीट पर उनका सम्मान किया. हंसनाथ जी महाराज ने नवनियुक्त सरपंच को कार्यभार ग्रहण करवाने के समय कहा कि 'राजा वही होता है जो सभी ग्रामीणों को एक समान समझते हुए न्याय संगति की बात करता है'. आप तो सिर्फ एक माध्यम हो बाकी करने वाला सिर्फ भगवान ही है. महाराज श्री में अपने मुखारविंद से यह बात कहते हुए नवनियुक्त सरपंच को आशीर्वाद भी दिया.

ग्राम विकास अधिकारी देवराज सिंह ने बताया की पूर्व सरपंच स्वर्गीय सरदारी देवी के आकस्मिक निधन के बाद उपसरपंच केदार नारायण ओझा को 31 मार्च 2022 को कार्यवाहक सरपंच बनाया गया था. केसरमल मुंड पूर्व सरपंच स्वर्गीय सरदारी देवी के पति है. कार्यभार ग्रहण समारोह में ग्रामीणों और मूंडसर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच ग्राम पंचायत में उपस्थित रहें.

साथ ही केसरमल मूंड कार्यभार ग्रहण करने के बाद और संतों का आशीर्वाद लेने के बाद संविधान दिवस पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा पर पुष्प अर्पित करते हुए सविधान निर्माता अंबेडकर को याद किया. इस मौके पर मूंडसर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मुंड ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए सभी ग्रामीणों के साथ एक प्रतिज्ञा भी ली. इसके पश्चात नवनियुक्त सरपंच केसरमल मुंड की अध्यक्षता में सभी ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया. 

आपको बता दें कि नवनियुक्त सरपंच केसरमल मुंड ने ग्राम पंचायत में आए हुए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण मेरे लिए एक समान है और ग्राम पंचायत में बिना पक्षपात सभी ग्रामीणों का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. इस मौके पर नवनियुक्त सरपंच का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया. इस मौके पर मुंडसर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल मुंड, क्रय विक्रय चेयरमैन रामदेव मुंड ने माला पहनाकर शाल साफा पहनाकर स्वागत किया.

Reporter: Tribhuvan Ranga

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा

Read More
{}{}