trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11404474
Home >>बीकानेर

Lunkaransar: रक्तदान शिविर में आईजी व अतरिक्त संभागीय आयुक्त ने पहुंचकर बढ़ाया युवाओं का हौंसला

नर्सिंग ऑफिसर स्व. प्रकाश परिहार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कस्बे कें लिए यह शिविर ऐतिहासिक रहा. शिविर में 315 जनों ने रक्तदान देकर अपनी भूमिका निभाई.

Advertisement
Lunkaransar: रक्तदान शिविर में आईजी व अतरिक्त संभागीय आयुक्त ने पहुंचकर बढ़ाया युवाओं का हौंसला
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 21, 2022, 09:31 AM IST

Lunkaransar: नापासर में नर्सिंग ऑफिसर स्व. प्रकाश परिहार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कस्बे कें लिए यह शिविर ऐतिहासिक रहा. शिविर में 315 जनों ने रक्तदान देकर अपनी भूमिका निभाई. युवाओं को हौसला बढ़ाने शिविर में बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गोरी ने शिरकत की. 

नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर में स्व. प्रकाश परिहार नर्सिग ऑफिसर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर कस्बे के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. शिविर में न केवल 315 जनों ने रक्तदान किया बल्कि पूरे बीकानेर जिले से जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. गुरुवार सुबह शिविर का उद्घाटन एएनएम चन्द्रकान्ता पत्नी स्व. प्रकाश परिहार उनके परिवार के सदस्यों व नापासर सरपंच, नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान ,यूआईटी तहसीलदार कालूराम परिहार के द्वारा स्व प्रकाश की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर  किया गया. 

कोरोना काल में कस्बे के लोगो की निस्वार्थ सेवा से अपना योगदान देने वाला स्व परिहार को कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया. इस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद वो जिंदगी को रेस में हार गए. उनके जज्बे के लिए कई संस्थाओं ने उनको कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया. 
 
रक्तदान शिविर में दोपहर को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक( आईजी) ओमप्रकाश पासवान पहुंचे और रक्तदान कर रहे युवाओं की सराहना की. साथ ही, प्रमाण पत्र वितरित किए. रक्त कोष की टीम द्वारा आईजी पासवान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. 

इस शिविर में अंबेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, आईजी ओमप्रकाश पासवान, कन्हैयालाल झंवर (पूर्व एम.एल.ए.), पंचायत समिति प्रधान, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए एच गौरी, जसवन्त दैया (बीजेपी मंडल अध्यक्ष) पहुंच युवाओं का हौसला बढ़ाया. 

नापासर सरपंच सरलादेवी एंव सेकड़ों युवाओं ने रक्तदान करके स्व. प्रकाश परिहार को श्रदांजली अर्पित की. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ कालूराम मेघवाल व स्वर्गीय प्रकाश परिहार की पत्नी एएनएम चंद्र कांता जो खुद भी कोराना काल में अपने पति के साथ नापासर कस्बे में दिन-रात सेवा करती थी. उन्होंने रक्तदान करते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. 

Reporter- Tribhuvan Ranga

यह भी पढ़ेंः 

Diwali 2022: इस बार दिवाली को बनाए यादगार, घूम आएं रंगीला राजस्थान

Read More
{}{}