trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11220664
Home >>बीकानेर

लूनकरनसर में अवैध पानी कनेक्शनों पर कार्रवाई, काटे गए एक दर्जन कनेक्शन

बढ़ती गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रो में पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शनों को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी. शिकायत के बाद कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी अवैध कनेक्शन काटने को निर्देशित किया. 

Advertisement
लूनकरनसर में अवैध पानी कनेक्शनों पर कार्रवाई, काटे गए एक दर्जन कनेक्शन
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 15, 2022, 01:53 PM IST

Lunkaransar: ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को आया है. क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. खबर के बाद विभाग आया हरकत में करीब एक दर्जन अवैध कनेक्शन काटे गए. 

बढ़ती गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रो में पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शनों को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी. शिकायत के बाद कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी अवैध कनेक्शन काटने को निर्देशित किया. 

इसके बाद आज मंगलवार को विभाग के कर्मचारियों ने अवैध कनेक्शनों को काटे, मामला अर्जनसर से जैतपुर,फुलेजी, चक जोहड़ सहित एक दर्जन गांवों में पीने का पानी सप्लाई होने वाली पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों का है. 

इन पाइप लाइनो में खेतों, होटलों सहित अनेक जगह अवैध कनेक्शन कर रखे थे. इसके कारण रानीसर, जैतपुर, ढाणी छिपोलाई, चकजोहड़, फुलेजी सहित करीब 13 गांवों में पेयजल संकट चल रहा है, जिसको लेकर आज सभी अवैध कनेक्शन काटे ओर नसीहत दी कि आगे से अवैध कनेक्शन किया गया, तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर ही अवैध कनेक्शनों द्वारा फसल पक रही थी, उसे फील्ड पर दिखाया गया. 

कनिष्ठ अभियंता शांतनु पांडे ने पुलिस को लेकर अवैध कनेक्शन वाली जगह जाकर उनको कटवाया और आगे से ऐसे कनेक्शन किए गए तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी. अवैध कनेक्शन कटवाने के दौरान ग्रामीणों ने अपना सहयोग भी दिया, जिससे गांवो में जल्द पानी पहुंचे. 

Reporter- Tribhuvan Ranga

यह भी पढे़ंः Merta city : युवक ने किया सुसाइड, पुलिस का सुसाइड नोट दिखाने से इनकार

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}