trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12212647
Home >>Bhilwara

Lok Sabha Election : भीलवाड़ा में बहनें राखियां बांध दिलाएगी वोट देने का संकल्प, 5100 भाईयों के हाथों में 'भैया वोट देना' के सन्देश वाली राखियां बांधेगी

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : आसीन्द विधान सभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नये वोटर्स, युवा मतदाता तथा मतदान के प्रति बेरूखी रखने वाले मतदाताओं की रूची मतदान की और बढ़ाने के लिये यह नवाचार व अनोखी पहल की है.

Advertisement
Lok Sabha Election : भीलवाड़ा में बहनें राखियां बांध दिलाएगी वोट देने का संकल्प, 5100 भाईयों के हाथों में 'भैया वोट देना' के सन्देश वाली राखियां बांधेगी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 19, 2024, 09:26 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 :  विधान सभा क्षेत्र आसीन्द में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये उम्मेदसिंह राजावत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आसीन्द ने नये वोटर्स, युवा मतदाता तथा मतदान के प्रति बेरूखी रखने वाले मतदाताओं की रूची मतदान की और बढ़ाने के लिये यह नवाचार व अनोखी पहल की है.

आसीन्द से स्वीप प्रभारी अशोक कुमार पारीक भू अभिलेख निरीक्षक ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन आसीन्द स्वीप कार्यक्रम के तहत पारीक परिवार बराणा ने तहसील कार्यालय की महिला पटावारीयों के सहयोग से 5100 राखियां विशेष रूप से तैयार कर सहायक रिटर्निंग अधिकारी आसीन्द को उपलब्ध करवाई है.

ये राखियां आकर्षक व मतदान करने का सन्देश देने वाली है जिन पर भैया वोट देना, बहना वोट देना,मैं मतदान करूगां, करूंगी आदि के स्लोगन लिखे हुये है जिसे देखते ही मतदाता के मन में मतदान करने की भावना उत्पन्न होती है.

आसीन्द के राजकीय विद्यालय की छात्रायें तथा तहसील की महिला पटवारी आसीन्द कस्बे में दिनांक 20.04.2024 को प्रातः 9.30 बजे अनोखे स्वीप रक्षाबन्धन के अवसर मतदाताओं को ये 5100 राखीयां बांधेगी.

शहर के मुख्य स्थानों चुंगीनाका, पंचायत समिति चौराहा, सदर बाजार, बड़े मन्दिर के पास, गांधी चौक, व बस स्टैण्ड पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी आसीन्द, भंवरलाल सैन तहसीलदार आसीन्द, नीतू पारीक नायब तहसीलदार आसीन्द, सुधीर पाठक विकास अधिकारी आसीन्द की उपस्थिति में ये अनोखा स्वीप रक्षा बन्धन का आयोजन किया जायेगा.

Read More
{}{}