trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11267661
Home >>Bhilwara

भीलवाड़ा: कर्जे को उतारने के लिए सेल्समैन ने रची झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा

डीएसपी दायमा का कहना है कि सेल्समैन मानवेंद्र सिंह ने कबूल किया कि वह पिछले कई महीने से ऑन लाइन गेम्स खेल रहा था, जिसमें वह रुपये हार गया था. इसके चलते उस पर कर्जा चढ़ गया था. इसी कर्जे को उतारने के लिए उसने यह झूठी कहानी रची थी.

Advertisement
भीलवाड़ा: कर्जे को उतारने के लिए सेल्समैन ने रची झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 21, 2022, 04:17 PM IST

Bhilwara: शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गत दिनों सेल्समैन के साथ हुई 82 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लूट की यह कहानी खुद सेल्समैन ने अपना कर्ज उतारने के लिए रची थी.

डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि मंगलवार को विवेकानंद नगर निवासी मानवेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि वह आईटीसी फर्म में सेल्समैन  है. उसने सुबह मिलन टाकीज रोड से 62 हजार 660 रुपये का कलेक्शन किया. उसके पास 20 हजार रुपये पहले से थे. सेल्समैन  ने यह राशि अपने पास बैग में रख दी. वह, बाइक से रवाना होकर एमजीएच के पिछले गेट से होकर उपहार मार्केट की ओर जा रहा था. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

एमजीएच गेट से अंदर जाने के बाद उसे स्कूटी से आये तीन युवकों ने रोका और बेग छीनने का प्रयास किया. इस पर सेल्समैन ने बेग को कस कर पकड़ लिया. बदमाशों ने चाकू दिखाकर सेल्समैन  को धमकाया. डर के मारे उसने बैग छोड़ दिया. इसके बाद तीनों बदमाश नकदी रखा यह बेग छीनकर भाग निकले. पुलिस ने सेल्समैन  की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की. 

पुलिस ने दी यह जानकारी
डीएसपी दायमा का कहना है कि जांच करते हुये पुलिस ने जगदीश ट्रेडर्स से रुपये लेकर आने-जाने वाले रुट पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. कॉल डिटेल का अवलोकन किया, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे कि सेल्समैन के द्वारा बताई गई घटना की पुष्टि हो सके. ऐसे में पुलिस ने वारदात को संदिग्ध मानते हुये सेल्समैन  से गहनता से पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार कर लिया कि लूट की यह घटना खुद उसने ही रची थी. 

डीएसपी दायमा का कहना है कि सेल्समैन मानवेंद्र सिंह ने कबूल किया कि वह पिछले कई महीने से ऑन लाइन गेम्स खेल रहा था, जिसमें वह रुपये हार गया था. इसके चलते उस पर कर्जा चढ़ गया था. इसी कर्जे को उतारने के लिए उसने यह झूठी कहानी रची थी.

भीलवाड़ा जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन

यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र

 

Read More
{}{}