trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12208339
Home >>Bhilwara

Bhilwara News:नाका संचालकों और खनन व्यवसाइयों के बीच टकराव का माहौल,जानें क्या है मामला?

Bhilwara News:राजस्थान के मांडलगढ़ के बिजौलियां में सेंडस्टोन रॉयल्टी संवेदक के संचालकों द्वारा सरकार की तयशुदा दर से अधिक रॉयल्टी राशि वसूलने के मामले में नाका संचालकों और खनन व्यवसाइयों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई हैं.

Advertisement
Bhilwara news
Stop
Dilshad Khan|Updated: Apr 17, 2024, 03:18 PM IST

Bhilwara News:राजस्थान के मांडलगढ़ के बिजौलियां में सेंडस्टोन रॉयल्टी संवेदक के संचालकों द्वारा सरकार की तयशुदा दर से अधिक रॉयल्टी राशि वसूलने के मामले में नाका संचालकों और खनन व्यवसाइयों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई हैं.

सेंडस्टोन लोडिंग बन्द
इस मामले को लेकर खनिज विभाग के बड़े अफसरों तक शिकायत पहुंचने के बाद भी रॉयल्टी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं.जिससे खनन व्यवसाइयों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं.खनन व्यवसाइयों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आज से ही अनिश्चितकालीन वाहनों में सेंडस्टोन लोडिंग बन्द कर दिया हैं.

रॉयली वसूली का काम शुरू
बिजौलियां में मेघराज सिंह संवेदक की फर्म सर्व श्री शिवा कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड को खनिज विभाग ने सेंडस्टोन पर रॉयल्टी वसूली का ठेका दिया हैं,गत 12 अप्रैल से संवेदक ने बिजौलियां में रॉयली वसूली का काम शुरू किया.

संवेदक की शिकायत भेजी
जिसमें बिजौलियां के आधा दर्जन नाकों पर संचालकों द्वारा मनमानी कर निर्धारित से अधिक रॉयल्टी की राशि वसूली शुरू कर दी.इस मामले को लेकर ऊपरमाल सेंडस्टोन डेवलपमेंट सोसायटी में स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव को संवेदक की शिकायत भेजी गई.

अधिकारियों को सुपुर्द किया
लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.वहीं बिजौलियां के केसरगंज नाके पर एक सेंडस्टोन से भरे ट्रक से वजन बढ़ा कर वसूली गई रॉयल्टी राशि के मामले को सेंडस्टोन एसोसिएशन के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर खनिज विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया.

इस मामले में खनिज विभाग ने संवेदक के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई हैं.वहीं खनिज विभाग के शासन सचिव ने इस मामले की तथ्यतक रिपोर्ट भी तलब की हैं.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: सुमेधानंद सरस्वती ने जीत की हैट्रिक का किया दावा, अमराराम बोले- इस बार इतिहास बदलेगा

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर,चूरू,दौसा के साथ इस सीट पर कड़ा मुकाबला...लोकसभा क्षेत्र में 5 विधायक BJP के फिर भी टक्कर कांटे की

Read More
{}{}