trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12037107
Home >>Bhilwara

Bhilwara: ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक करने गए युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Bhilwara news: बिजली विभाग की डिपी ( ट्रांसफ़ॉर्मर ) ठीक करने के दौरान एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई . घटना के बाद ग्रामीणों ने बांस से लाइनमैन को करंट से छुड़वाया और हॉस्पिटल लाये जंहा डॉक्टर ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया .

Advertisement
झटका
Stop
Dilshad Khan|Updated: Dec 31, 2023, 11:44 AM IST

Bhilwara news: बिजली विभाग की डिपी ( ट्रांसफ़ॉर्मर ) ठीक करने के दौरान एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई . घटना के बाद ग्रामीणों ने बांस से लाइनमैन को करंट से छुड़वाया और हॉस्पिटल लाये जंहा डॉक्टर ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया .

 बांस की मदद से उसे लाइट से दूरी हटाया
मामला बनेड़ा थाना क्षेत्र का है यहां अमली गांव का 35 साल काय भैरु पिता शंकर माली हरियाणा की कंपनी में ठेके पर खेड़ा गांव में डीपी पर काम कर रहा था , इस दौरान अचानक लाइट चालू करने से वो करंट खा गया . मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे करंट की चपेट के आया देख बांस की मदद से उसे लाइट से दूरी हटायात और भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए . यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया . 

पत्नी को नौकरी दिलवाने की मांग
बताया जा रहा है कि मृतक भैरू द्वारा शटडाउन लेने के बाद भी लाइट चालू कर दी गई , जिसके चलते वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई . भेरू की मौत के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों व समाजजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए और 50 लख रुपए मुआवजे व उसकी पत्नी को नौकरी दिलवाने की मांग की है .

परिवार में अकेला कमाने वाला

 बताया गया कि मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था . मृतक के पिता पिछले 15 साल से मानसूनिक मानसिक संतुलन बिगड़ने के चलते घर से लापता है । मृतक की 8 साल पहले शादी हुई थी . मृतक के दो लड़के हैं . दो भाइयों के बीच में भेरू बड़ा भाई था . इसका एक छोटा भाई है और घर में कमाने वाला एक मात्र भेरू ही था .

यह भी पढ़ें:धौलपुर में ये क्या है? पेड़ पर लटकता देख हैरान हो गए लोग

Read More
{}{}