trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11329782
Home >>भरतपुर

भरतपुर में तीन तलाक का मामला आया सामने, पहली बीवी को मारपीट कर घर से निकाला और कर ली दूसरी शादी

महिला के विरोध करने पर उसके शौहर आरिफ और ससुराल के लोगों ने उसे जबरन मारपीट कर गाड़ी में बिठाया और फिर खानुआ छोड़ दिया.

Advertisement
भरतपुर में तीन तलाक का मामला आया सामने, पहली बीवी को मारपीट कर घर से निकाला और कर ली दूसरी शादी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 01, 2022, 09:47 AM IST

Bayana : मुस्लिम सुरक्षा अध्यादेश के बावजूद भी एक महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. जिसमें निकाह के 11 साल बाद महिला के पति ने अपनी पहली पत्नी को ना सिर्फ तीन तलाक दिया. इस बीच उसने दूसरी शादी कर महिला को घर से निकाल दिया और अब नॉटरी से रजिस्टर्ड कराकर पीड़ित महिला को तीन तलाक जरिये डाक भेज दिया है. जिस पर पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

भरतपुर के रूपवास थाना इलाके के खानुआ गांव की एक महिला ने पुलिस थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका निकाह 18 नवंबर 2011 को सवाईमाधोपुर के पावटा गद्दी गांव में आरिफ नाम के शख्स से हुआ था.

महिला के मुताबिक उसके पिता ने हैसियत से बढ़चढ़ कर 6 लाख रुपये निकाह में खर्च किये थे, निकाह के बाद वो ससुराल आ गयी. साल 2013 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद से ही ससुराल वाले और शौहर ने उसे परेशान करना शुरु कर दिया.  

महिला ने बताया कि मानसिक और शारीरिक रुप से उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसकी आंखों की रोशनी कम होने लगी. इस बीच उसका शौहर आरिफ जयपुर में रहने लगा और दूसरी शादी कर ली. आरिफ 2019 में अपने दूसरी बीपी को लेकर पावटा गांव आ गया. 

महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरिफ और ससुराल के लोगों ने उसे जबरन मारपीट कर गाड़ी में बिठाया और फिर खानुआ छोड़ दिया. आरिफ ने रजिस्टर्ड डाक नॉटरी से अटेस्ट कराकर तीन तलाक नामा महिला को भेज दिया है. 

महिला के मुताबिक आरिफ ने पहले 17 जून 2022 को पहला तलाकनामा भेजा और फिर दूसरा तलाकनामा 22 जून 2022 को भेजा. इसके बाद तीसरा तलाकनामा 26 अगस्त 2022 को भेजा गया. सभी तलाकनामें नोटरी से अटेस्टेड थे. 

रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह

अन्य खबरें

September Rashifal 2022: सितंबर का ये महीना, 5 राशियों के लिए खतरनाक, थोड़ा संभल कर रहें

भरतपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}