Home >>भरतपुर

Cyber Crime: भरतपुर रेंज में आज से साईबर ठगों के खिलाफ चलेगा Bulldozer, जान लें आखिर क्या है 'ऑपरेशन एंटी वायरस'

Anti Virus used against thugs : भरतपुर रेंज में आज से साईबर ठगों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई. ''ऑपरेशन एंटी वायरस''  नाम से शुरू किए गये इस अभियान से कंलक को मिटाने का बीड़ा उठाया है. साईबर अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा.  

Advertisement
Cyber Crime: भरतपुर रेंज में आज से साईबर ठगों के खिलाफ चलेगा Bulldozer, जान लें आखिर क्या है 'ऑपरेशन एंटी वायरस'
Stop
Devendra Singh|Updated: Feb 29, 2024, 07:10 PM IST

Cyber Crime, Operation Anti Virus used against thugs : भरतपुर रेंज में आज से साईबर ठगों (Cyber thug) के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई. ''ऑपरेशन एंटी वायरस''  (Operation Anti Virus) नाम से शुरू किए गये इस अभियान से कंलक को मिटाने का बीड़ा उठाया है. 

देशभर में साईबर ठगी के सर्वाधिक अपराध राजस्थान के डीग जिले में

अब साईबर ठगी से जुड़े मामलों की पुलिस थानों पर दर्ज होगी. इस अभियान में अनिवार्य रूप से एफआईआर, साईबर थाना व एसपी की साईबर सैल थाना काम करेगी . रेंज के सभी जिलों के थानों में बनेगी साईबर हेल्प डेस्क और अलग से साईबर अपराध के लिये वाट्सअप नम्बर,साईबर ठगों द्वारा अर्जित सम्पति की ईडी व आईटी को जानकारी दी जाएगी.

साईबर ठगों के खिलाफ 'ऑपरेशन एंटी वायरस''

साथ ही साईबर अपराधियों के द्वारा किये गए अवैध निर्माण को किया जावेगा बुलडोजर से ध्वस्त, यानी अब साईबर ठगों की अवैध सम्पति पर  बुलडोजर चलेगा.  

प्रेस वार्ता में बोले रेंज आईजी राहुल प्रकाश

रेंज आईजी राहुल प्रकाश आज डीग जिले के कामां के दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने कामां पंचायत समिति में लोगों से जनसंवाद किया और पुलिस द्वारा आमजन के लिये किये जा रहे कामों की जानकारी दी और लोगों के अभाव अभियोग सुने.  इसके बाद आईजी राहुल प्रकाश ने प्रेस को सम्बोधित किया.  इस अवसर पर उनके साथ एसपी डीग राजेश मीणा,एएसपी सतीश यादव भी मौजूद रहे.

बता दें कि प्रदेश में बढते साईबर अपराध को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में  'ऑपरेशन एंटी वायरस ' का आगाज कर दिया गया है. साइबर क्राइम के कलंक को मिटाने के लिए एसपी डीग राजेश मीणा,एएसपी सतीश यादव के निर्देशन में चल रहे इस ऑपरेशन की शुरूआत की. इससे साइबर अपराधियों को दस्तयाब कर साइबर क्राइम पर नकेल कसी जाएगी.

{}{}