Home >>भरतपुर

गौरव बेटी पार्क में सम्भाग के 100 फीट ऊंचे तिरंगे का किया लोकार्पण, विकास कार्यों में सभी सहभागिता जरूरी - विश्वेन्द्र सिंह

Bharatpur: शहर के सेक्टर-3 में स्थित गौरव बेटी पार्क में सम्भाग के 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया.

Advertisement
गौरव बेटी पार्क में सम्भाग के 100 फीट ऊंचा तिरंगा.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 02, 2022, 10:53 PM IST

Bharatpur: नगर विकास न्यास एवं भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोशिएसन द्वारा शहर के सेक्टर-3 में स्थित गौरव बेटी पार्क में सम्भाग के 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया. लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सम्भाग के सबसे ऊंचे ध्वज को स्थापित करने पर नगर विकास न्यास एवं भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोशिएसन को बधाई देते हुये कहा कि भरतपुर के विकास में हम सबको मिलकर कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि विकास को तभी अपेक्षित गति मिलती है जब इसमें सभी की सहभागिता हो. उन्होंने आपसी भेदभाव एवं इर्ष्या को छोड़कर प्रेम और भाईचारा बनाये रखने का आव्हान किया. उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी आग्रह किया कि वे सकारात्मक कार्यों को प्राथमिकता दें ताकि विकास कार्यों की आमजन को जानकारी मिल सके.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गांधी जयन्ती पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि यह दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है.

उन्होंने कहा कि भरतपुर के विकास में सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं और आगामी दिनों में विकास के अपेक्षित परिणाम दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा इसी प्रकार का ध्वज विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में लगाया जायेगा. प्रारम्भ में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. भरतपुर ऑयल मिल एसोशिएसन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने एसोशिएसन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और बताया कि इस ध्वज का निर्माण भरतपुर निवासी देवेन्द्र ने किया है. कार्यक्रम में अग्रसेन महिला विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण लघुनाटिका प्रस्तुत की गई. अन्त में नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा ने सबका आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- जयपुर के इस अनूठे दशहरे मेले को नहीं देखा तो क्या देखा, 500 साल पुरानी है परंपरा

समारोह में सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा , जिला कलक्टर आलोक रंजन , जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ,उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, सेवर विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, कुम्हेर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, धर्मेन्द्र शर्मा , साहब सिंह चौधरी, ऑयल मिल एसोशिएसन के सचिव राकेश बंसल, एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष रामनाथ बंसल, रीको औद्योगिक क्षेत्र के अघ्यक्ष राधेश्याम गोयल , सचिव वैभव गर्ग (आशू), पार्षद रामेश्वर सैनी, रमेश पाठक , रैनू गौरावर , डॉ. सुरेश यादव , राधेश्याम गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

 

{}{}