trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11253417
Home >>Barmer

पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत का मनाया जन्मदिन, दिव्यांगों को बांटी स्कूटी

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के 47 वें जन्मदिवस पर दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के जरिए कार्यक्रम आयोजित किए गए.   

Advertisement
पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत का मनाया जन्मदिन,  दिव्यांगों को बांटी स्कूटी
Stop
Bhupesh Aacharya|Updated: Jul 11, 2022, 09:11 PM IST

Pachparda: पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के 47 वें जन्मदिवस पर दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के जरिए कार्यक्रम आयोजित किए गए.   जन्मदिन पर सुबह से ही विधायक निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, युवा व वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने विधायक निवास पहुंचकर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं एवं जन्मदिन की बधाई दी. 

यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...

कांग्रेस के कई वरिष्ठ व बुजुर्ग कार्यकर्ताओं ने विधायक को आशीर्वाद देकर उनके मंगल व स्वस्थ जीवन की कामना की . विधायक द्वारा  सभी वरिष्ठ जनों को नमन किया व शाल माला व श्रीफल से उनका सम्मान किया तत्पश्चात आईनाथ गौशाला मैं दिव्यांग गोवंश को हरा चारा  तथा गुड़ की पेटियां भेंट की. 

 नए बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई में आए सभी जरूरतमंदों को  निशुल्क भोजन व रसोई घर के बाहर पौधा लगाकर रेडी संस्था के देवाराम गोदारा को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी.
 विधायक ने माली समाज भवन में संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दर्शन किए तथा वरिष्ठजनों व उत्साही कांग्रेस जनों ने केक काटकर विधायक को जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय में  रक्त कोष मित्र मंडल के जरिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

अंबेडकर सभा कक्ष में विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा व विधायक मदन प्रजापत ने दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, विधायक कोष से 7 दिव्यांगों को तीन पहिया स्कूटी भेंट की गई.  इससे पूर्व नगर परिषद परिसर में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकिशोर जी खत्री की मूर्ति पर मालाएं पहनाई गई .

सीईटीपी सभा कक्ष में अध्यक्ष रूपचंद सालेचा व  उद्योगपतियों द्वारा 47 किलो फूलों की माला पहनाई व साफा पहनाकर मदन प्रजापत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा बालोतरा उद्योग जगत को बार-बार महत्वपूर्ण योगदान देते रहने के लिए आभार ज्ञापित किया . 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधान भगवत सिंह जसोल, उपप्रधान गोविंदराम खारवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली , प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी पूर्व सभापति रतन खत्री पार्षद,श्रवण सुंदेशा, रावता राम माली, राजीव कुमार, भरत गहलोत, राजेंद्र सोनी ,नेमीचंद माली चंपा लाल माली ओम भाटिया धनराज घांची सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}